रांची : संविधान बचाओ-देश बचाओ महासभा ने शनिवार को राजधानी के बरियातू पहाड़ी मैदान में एनआरसी, एनपीआर व सीएए के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करते हुए सभा का आयोजन किया. सभा के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने एनपीआर में संसोधन और एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल रहे.
Advertisement
सीएए जैसे कानून से जमीन व अधिकारों पर भी हमले बढ़ेंगे
रांची : संविधान बचाओ-देश बचाओ महासभा ने शनिवार को राजधानी के बरियातू पहाड़ी मैदान में एनआरसी, एनपीआर व सीएए के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करते हुए सभा का आयोजन किया. सभा के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने एनपीआर में संसोधन और एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर […]
सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि सीएए के तहत दूसरे देश के लोगों को नागरिकता मिलने से हमारी जमीन और अधिकारों पर भी हमले बढ़ेंगे. इस लिहाज से आदिवासी समाज के भीतर भी एक्ट को लेकर भ्रम की स्थिति है. सभा का संचालन डाॅ ओबेदुल्लाह कासमी और अध्यक्षता मौलाना अबू बकर कासमी ने की.
इस मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह, आदिवासी छात्र संघ के संजय महली, बहुजन क्रांति मोर्चा के ओपी यादव, सूरज खलखो, सुशांतो मुखर्जी, अमर उरांव, प्रो मिथिलेश कुमार, एस अली, इमारते शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी, एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतबुद्दीन रिजवी, हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोखतार खान सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement