19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अंडरग्राउंड केबल के लिए सड़क खोदी, फिर वैसे ही छोड़ दिया

रांची : बिजली के अंडरग्राउंड केबल बिछाने के नाम पर सड़क व फुटपाथ को खोद डाला गया है. इसके चलते हर तरफ अव्यवस्था जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. भूमिगत केबल डालने के बाद दुकानों के आगे मिट्टी का ढेर जमा कर छोड़ दिया गया है. यूजी बंच केबलिंग का काम कर रही निजी कंपनी […]

रांची : बिजली के अंडरग्राउंड केबल बिछाने के नाम पर सड़क व फुटपाथ को खोद डाला गया है. इसके चलते हर तरफ अव्यवस्था जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. भूमिगत केबल डालने के बाद दुकानों के आगे मिट्टी का ढेर जमा कर छोड़ दिया गया है.
यूजी बंच केबलिंग का काम कर रही निजी कंपनी केइआइ जमीन के अंदर केबल डालने के लिए गड्ढा तो खोद रही है, पर पाइप डालने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया जा रहा है. मंगलवार को रांची सेंट्रल इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों ने कार्य स्थल का मुआयना किया और अव्यवस्था देख खूब फटकार लगायी थी. हालत यह है कि सड़क किनारे फुटपाथों को बुरी तरह से उजाड़ दिया गया है. इस बारे में जब केइआइ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन नंदी से प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके नंबर पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
मेन रोड में 15 फरवरी तक पूरा होगा काम : बिजली विभाग ने मेन रोड के 11 केवी लाइन को 15 फरवरी तक पूरा किया जाना है. सामने सड़क के दोनों तरफ 25 बड़े होल किये गये हैं. वहीं, यूजी केबल के बड़े-बड़े रोल को सड़क किनारे रखने से यहां पार्किंग और ट्रैफिक से संबंधित समस्या भी उत्पन्न हो रही है.
"364 करोड़ की लागत से निजी कंपनी कर रही कार्य : रांची में 364.28 करोड़ से झारखंड बिजली वितरण कंपनी द्वारा मिली कार्ययोजना के तहत निजी कंपनी काम कर रही है. योजना के तहत पूरे शहर में 260 किलोमीटर हाइटेंशन तारों (इनकमिंग 33 केवी और 11 केवी आउटगोइंग केबल) को अंडरग्राउंड करने पर काम हो रहा है.
इन इलाके में हो रहा काम : कोकर से आरएमसीएच, फतुल्लाह रोड, बिरसा चौक से सुजाता, 33 केवी मेन रोड से कांटाटोली, 11 केवी बहू बाजार से चुटिया, 33 केवी कांके से राजभवन, 33 केवी कांके से मोरहाबादी, 33 केवी नामकुम से हरमू, 11 केवी सुजाता फीडर, 11 केवी मेन रोड फीडर, 11 केवी चर्च रोड फीडर, 11 केवी चडरी फीडर, 33 केवी पॉलिटेक्निक फीडर, 33 केवी नामकुम से पॉलिटेक्निक फीडर, 33 केवी नामकुम से पॉलिटेक्निक फीडर, 33 केवी पॉलिटेक्निक से सदर फीडर, 33 केवी कोकर से बूटी मोड़.
कंपनी के अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश दिये गये हैं. निजी कंपनी ने भी करीब 60 फीसदी कार्य को पूरा किया है. उन्हें केबल डालने के बाद उस जगह को पूर्व की स्थिति में भी लाने की जिम्मेदारी है, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, रांची विद्युत प्रक्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें