Advertisement
रांची : रिजर्व ओएमआर शीट के लिए अनुमति जरूरी
रांची : राज्य में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जहां मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले संबंधित केंद्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में सभी जिला शिक्षा […]
रांची : राज्य में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जहां मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले संबंधित केंद्रों को उपलब्ध कराया जायेगा.
परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गयी. आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलों को रिजर्व ओएमआर शीट उपलब्ध करायी जायेगी. इसका इस्तेमाल विशेष परिस्थिति में जैक की अनुमति के बाद ही किया जायेगा. जैक की बिना अनुमति के रिजर्व ओएमआर शीट का प्रयोग नहीं किया जायेगा.
जैक की अोर से परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. प्रश्न पत्र का वितरण सभी प्रखंड के बीआरसी से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के देखरेख में किया जायेगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड का नोडल पदाधिकारी घोषित किया जायेगा. कक्षा नौ की परीक्षा का ओएमआर शीट एवं उपस्थिति शीट 17 से 19 जनवरी तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. बैठक में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए.
कक्षा आठ में 300 अंक की होगी परीक्षा : जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा 300 अंकों की होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जिस परी विद्यार्थियों का डाटा प्रिंटेड है.
ओएमआर शीट का वितरण 21 से 23 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया जायेगा. कक्षा आठ में इस वर्ष से सौ अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा. आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. आंतरिक मूल्यांकन का अंक विद्यालयों को 18 जनवरी से पांच फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement