34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंटर में कम हुए 73 हजार परीक्षार्थी, पांच साल में पहली बार तीन लाख से कम हुई इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या

सुनील कुमार झा रांची : झारखंड में इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 2.41 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह आंकड़ा वर्ष 2019 के मुकाबले 73 हजार कम है. वर्ष 2019 में 3,14,832 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. वहीं, मौजूदा वर्ष में इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले पांच वर्षों में […]

सुनील कुमार झा
रांची : झारखंड में इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 2.41 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह आंकड़ा वर्ष 2019 के मुकाबले 73 हजार कम है. वर्ष 2019 में 3,14,832 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. वहीं, मौजूदा वर्ष में इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले पांच वर्षों में सबसे कम बतायी जा रही है.
इस वर्ष कला संकाय के 135000, विज्ञान संकाय के 76000 और वाणिज्य संकाय के 30 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. आंकड़ों के लिहाज से कला संकाय के परीक्षार्थियों की संख्या में सबसे ज्यादा गिरावट आयी है. वर्ष 2019 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 186479 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस वर्ष कला में 50 हजार परीक्षार्थी कम हुए हैं.
वर्ष 2019
3.15 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
वर्ष 2020
2.41 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे
1. कड़ाई से हुई 11वीं की बोर्ड परीक्षा
राज्य में इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी की मूल वजह कड़ाई से 11वीं बोर्ड परीक्षा का होना है. वर्ष 2019 से पहले 11वीं की बोर्ड परीक्षा संबंधित विद्यालय व कॉलेज द्वारा ली जाती थी. केवल प्रश्न पत्र जैक द्वारा उपलब्ध कराया जाता था. परीक्षा लेने से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया स्कूल-कॉलेज द्वारा की जाती थी. वर्ष 2019 से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश पर 11वीं की बोर्ड परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जैक द्वारा पूरी की गयी. मूल्यांकन भी जैक द्वारा किया गया. इस कारण पास होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है.
2. फेल हुए 44 हजार विद्यार्थी
वर्ष 2019 की 11वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,6043 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था. 254302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 210082 परीक्षार्थी पास हुए. कुल 82.61 फीसदी परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के लिए प्रमोट हुए. इस प्रकार लगभग 44 हजार विद्यार्थी 11वीं में फेल हो गये थे. इसके अलावा ड्रॉपआउट और दूसरे राज्यों में नामांकन लेने के कारण भी इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है.
11 फरवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा
इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा 27 जनवरी से आठ फरवरी तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण 24 व 25 जनवरी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से किया जायेगा. प्रवेश पत्र जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.
सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. सीसीटीवी को लेकर सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
यह होगा असर
वर्ष 2019 से पहले 11वीं में लगभग शत-प्रतिशत विद्यार्थी पास होते थे और 12वीं की परीक्षा में शामिल होते थे. लेकिन, 12वीं की परीक्षा में फेल कर जाते थे. साइंस में लगभग 40 फीसदी, वाणिज्य व कला संकाय में भी लगभग 30 फीसदी विद्यार्थी प्रति वर्ष इंटर में फेल का जाते थे. अब 11वीं में ही ऐसे परीक्षार्थियों को रोके जाने से इंटर के रिजल्ट में सुधार होने की संभावना है. जानकार लोगों का कहना है कि इंटर में वर्ष 2020 से पास प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें