10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी से संस्थानों ने मांगी 80 एकड़ जमीन

सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने गोदाम बनाने के लिए मांगी 25 एकड़ जमीन रांची : एचइसी से कई निजी व सरकारी संस्थानों ने जमीन मांगी है. इसके लिए प्रस्ताव भी दिया है. इनमें से कई संस्थानों को जमीन देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है. बताया गया है कि एचइसी […]

सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने गोदाम बनाने के लिए मांगी 25 एकड़ जमीन
रांची : एचइसी से कई निजी व सरकारी संस्थानों ने जमीन मांगी है. इसके लिए प्रस्ताव भी दिया है. इनमें से कई संस्थानों को जमीन देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है. बताया गया है कि एचइसी प्रबंधन के पास करीब 80 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव आया है. हालांकि इन संस्थानों को जमीन देने का अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है.
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने बड़े गोदाम बनाने के लिए एचइसी को 25 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि कॉरपोरेशन ने फिलहाल किराये पर ही जमीन की मांग की है.
इसके अलावा ओएनजीसी, सीबीआइ, एनआइए, आयकर विभाग, तेनुघाट विद्युत निगम सहित अन्य संस्थानों ने भी जमीन देने का प्रस्ताव दिया है. दूसरी ओर, केंद्र सरकार के पास एचइसी को आर्थिक मदद करने के लिए प्रबंधन द्वारा पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
एचइसी को चलाने के लिए मशीनों का आधुनिकीकरण जरूरी : वहीं, एचइसी को परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन करने की फाइल केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है. ऐसी स्थिति में कंपनी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है.
एचइसी को चलाने के लिए मशीनों का आधुनिकीकरण जरूरी है. यही कारण है कि एचइसी ने तीन वर्ष पहले 1270 करोड़ रुपये की आधुनिकीकरण योजना का प्रस्ताव भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा था, लेकिन इस पर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है. कर्मियों का कहना है कि इस परिस्थिति में भी सरकार मदद नहीं करना चाह रही है तो एचइसी की जमीन विभिन्न संस्थानों को देने की अनुमति दे, जिससे कंपनी अपने संसाधन का उपयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. ऐसा होने से कंपनी की मशीनों का आधुनिकीकरण हो सकता है और कंपनी एक बार फिर आगे बढ़ सकती है.
17 को एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना
रांची : एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में महामंत्री कृष्ण मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें वेतन पुनरीक्षण, समान काम का सामान वेतन पर त्रिपक्षीय वार्ता पर प्रबंधन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया.
श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों को ठगने का काम कर रहा है. यूनियन सभी मांगों को लेकर 17 जनवरी को एचइसी मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देगा. बैठक में प्रकाश कुमार, मनीष कुमार, शेखर चौधरी, सुजीत कुमार रेवानी, मधुर मिंज, रामलाल सिंह, पंकज शर्मा, संजय तिर्की, नारायण कुमार, अलीम खां, मो असलम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें