हटिया : हटिया-ओबरिया रोड में एक विवादित जमीन जगरनाथपुर थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों ने खरीदी है. उस जमीन को प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है. कुछ और लोगों ने भी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. जबकि मामला हाइकोर्ट में लंबित है. मामले में रांची के उपायुक्त को शिकायत मिली थी. उनके निर्देश पर डीसीएलआर और नामकुम सीओ ने मामले में जांच की थी. जांच के बाद नामकुम सीओ शुभ्रा रानी ने डीसीएलआर को रिपोर्ट भेजी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मौजा हटिया में थाना नंबर 248, खाता नंबर 223, प्लॉट नंबर 1404 में रकबा 29 डिसमिल है. इस जमीन की किस्म परती कदीम है. वहीं प्लॉट नंबर 1405 में रकबा 1.87 एकड़ है. यह भूमि परती गड़हा सर्वे खतियान में गैरमजरूआ मालिक दर्ज है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जमीन को लाल प्रवीरनाथ शाहदेव द्वारा प्लॉटिंग कर बेची जा रही है.
इस जमीन पर पांच-छह एस्बेस्टस शीटवाले मकान भी बने हुए हैं. कई प्लॉट की चहारदीवारी भी की गयी है. जगरनाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार ने (खाता सं 223, प्लॉट सं 1405) 17 डिसमिल जमीन खरीदी है. कई अन्य ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इसमें पूर्व में अतिक्रमण वाद संख्या 04/2019 के माध्यम से मौजा हटिया, थाना नंबर 248 के खाता संख्या 223, खेवट नंबर 02 में रीना कुमारी व अन्य के खिलाफ नोटिस निर्गत किया गया था. जवाब में उनके द्वारा बताया गया कि लाल प्रवीर नाथ शाहदेव बनाम झारखंड सरकार एवं अन्य में हाइकोर्ट में मामला लंबित है. यही वजह है कि वाद को स्थगित रखा गया है.