27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्‍या है पूरा मामला

रांची : सीजेएम फहीम किरमानी की अदालत ने छठ पर्व पर विवादित बयान देने के मामले में सुनवाई करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है़ साथ ही 18 फरवरी को उपस्थित होने का अादेश दिया है़ अदालत ने मामले में पक्ष रखने के लिए दो बार समन जारी किया […]

रांची : सीजेएम फहीम किरमानी की अदालत ने छठ पर्व पर विवादित बयान देने के मामले में सुनवाई करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है़ साथ ही 18 फरवरी को उपस्थित होने का अादेश दिया है़ अदालत ने मामले में पक्ष रखने के लिए दो बार समन जारी किया था. पिछली बार समन जारी कर उन्हें चार जनवरी 2020 को उपस्थित होने का निर्देश दिया था़ उसके बाद भी उन्होंने स्वयं न आकर अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखा था. वहीं, शिकायतकर्ता ने कहा था कि वह एक फरवरी 2008 को अखबार पढ़ रहे थे, उसमें राज ठाकरे द्वारा छठ पर्व को नौटंकी बताया गया था़
उनके इस बयान से उन्हें गहरा मानसिक अाघात पहुंचा है और धार्मिक भावना आहत हुई है़ मालूम हो कि मामले में पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह एवं प्रदीप साहू की गवाही होने के बाद अदालत ने संज्ञान लिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें