रांची : नयी सराय रेलवे क्राॅसिंग के पास 33 केवी लाइन से जुड़ा केबल पंक्चर होने से रातू चट्टी और फुटकल टोली सब स्टेशन से शाम पांच बजे से खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति ठप थी. लाइन अचानक बंद होने से रातू चट्टी के पांच फीडर रातू रूरल, काठीटांड़, एसबीएल, मांडर और एआइआर फीडर पूरी तरह ठप पड़ गया. जबकि बाजपुर फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में भी एक बड़े हिस्से को मिलने वाली पावर सप्लाई ठप हो गयी. इसके चलते रातू से लेकर मांडर तक का एक बड़ा हिस्सा कई घंटे तक अंधेरे में रहा.
इलाके के बिजली अधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे ग्रिड से शहर को जोड़नेवाली मुख्य एचटी लाइन अचानक ब्रेक हो गयी, जिसके बाद दोनों उपकेंद्र एक साथ ठप हो गये. लाइन ब्रेकडाउन होने से आसपास के कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी. सूचना मिलने के बाद तार जुड़वाने का काम शुरू हुआ, जिसके बाद देर रात लाइन चार्ज करने का प्रयास किया जा रहा था.