36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विशेष बातचीत में बोले स्पीकर रवींद्रनाथ महतो- जनहित के प्रति जवाबदेह बनेगी कार्यपालिका, चुनौतियों का होगा समाधान

नाला से विधायक रवींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को स्पीकर का दायित्व संभाला़ वह झारखंड विधानसभा के आठवें अध्यक्ष है़ं सहज-सरलऔर ग्रामीण परिवेश से सरोकार रखनेवाले श्री महतो बतौर सदस्य हो-हल्ला से दूर शालीनता से अपनी बातें रखने के लिए सदन में जाने जाते है़ं झामुमोविधायक के रूप में वह तीन बार सदन पहुंच चुके है़ं […]

नाला से विधायक रवींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को स्पीकर का दायित्व संभाला़ वह झारखंड विधानसभा के आठवें अध्यक्ष है़ं सहज-सरलऔर ग्रामीण परिवेश से सरोकार रखनेवाले श्री महतो बतौर सदस्य हो-हल्ला से दूर शालीनता से अपनी बातें रखने के लिए सदन में जाने जाते है़ं झामुमोविधायक के रूप में वह तीन बार सदन पहुंच चुके है़ं सदन ने सर्वसम्मति से श्री महतो के नाम का चयन किया़ प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख आनंद मोहन नेस्पीकर श्री महतो से बातचीत की़
Q नयी जिम्मेवारी मिली है़ दायित्व बढ़ा है़ ऐसे में इस नयी भूमिका को किस रूप में देख रहे हैं?
नयी जिम्मेवारी है़ कठिन काम भी है़ लेकिन मुझे भरोसा है कि इस सदन में संसदीय व्यवस्था का बेहतर अनुभव रखनेवाले विधायक पहुंचे है़ं कठिन
काम को सरल बनाने में सबका सहयोग मिलेगा़
Q सदन चलाना चुनौती है़ ऐसे दौर में जब संसदीय मूल्यों का ख्याल सदस्य न रखें, तब बढ़ी हुई चुनौती का सामना किस तरह करेंगे?
चुनौती है, तो समाधान भी निकलेगा़ मुझे पूरी उम्मीद है कि सदस्य संसदीय व्यवस्था का ख्याल रखेंगे़ इसकी गरिमा को ध्यान में रखेंगे़ विधायी कार्यप्रक्रिया से चलती है़ नियमावली है, परंपरा है़ सदस्य विधानसभा का सम्मान बढ़ाने के लिए सौहार्द्र का वातावरण बनायेंगे़
Q सदन में कई नये सदस्य आये हैं, उनसे आपकी क्या उम्मीद है? उनके लिए कोई संदेश.
कई नये सदस्य आये है़ं मैं भी कभी नया था़ अनुभवी सदस्यों से सीखा हू़ं कानून कायदे की जानकारी रखने की जरूरत है़ संसदीय व्यवस्था और इसकेमहत्व को जानना होगा़ मुझे पूरा भरोसा है कि नये सदस्य इस विधानसभा में सहयोगी की भूमिका निभायेंगे़
Q सरकार सदन के प्रति उत्तरदायी है़ सरकार सवालों के प्रति गंभीर रहे, इसके लिए क्या करेंगे?
सरकार सदन के प्रति गंभीर रहेगी़ पक्ष-विपक्ष के बीच सहमति बना कर चलना है़ मुझे नहीं लगता है कि इसमें कहीं से कोई परेशानी है़ जनहित के प्रतिसदन काे समर्पित बनाना है़
Q शासन-प्रशासन सदन को गंभीरता से नहीं लेता़ कार्यपालिका की जवाबदेही कैसे सुनिश्चित होगी?
शासन-प्रशासन में विधानसभा का अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं होगा़ मेरी कोशिश होगी कि जनहित और सरोकार के प्रति कार्यपालिका जवाबदेह रहे़ विधायीशक्ति के आधार पर ही सदन काम करेगा़ जनहित के काम में कार्यपालिका की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी़ विधायी संस्था के रूप में हमसम्मानजनक काम करने के पक्षधर है़ं सदन पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करे, यही कोशिश होगी़
Q विधानसभा के कामकाज अब तक ऑनलाइन नहीं हो पाया है़ विभागों से जवाब ऑन लाइन नहीं मिल रहे है़ं
इसमें थोड़ा वक्त लगेगा़ पहले मैं देख लेता हूं कि इस दिशा में कितना काम हुआ है़
Q झारखंड विधानसभा में ऐसा भी दौर आया, जब मर्यादा तार-तार हुई़ सदस्यों से ज्यादा स्पीकर को बोलना पड़ा़ ऐसी परिस्थितियों में आपकी क्याभूमिका होगी?
पुरानी चीजों पर नहीं जाना चाहता़ हम बेहतर माहौल बनाने में सभी का सहयोग लेंगे़ स्पीकर का मतलब है, नॉट टू स्पीक़ मुझे लगता है कि हमारे
माननीय सदस्य हमें बोलने का मौका नहीं देंगे़ सदन में अच्छी बहस होगी़
Q आज के दौर में विधायक स्पीकर नहीं, मंत्री बनना चाहते है़ं ऐसे दौर में आप स्पीकर बने है़ं
ऐसी बात नहीं है़ कई विधायक ऐसे हैं, जो मंत्री नहीं स्पीकर बनना चाहते है़ं पद की अपनी-अपनी गरिमा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें