7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : जरूरतमंदों को नहीं मिली, रखे-रखे खराब हो गयी 4,000 क्विंटल चीनी

संजय एसएफसी गोदामों में नौ हजार क्विंटल नमक भी हो गया खराब रांची : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के विभिन्न गोदामों में रखे-रखे चार हजार क्विंटल चीनी खराब हो गयी. यह चीनी जरूरतमंदों को दी जा सकती थी, लेकिन एसएफसी ने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा. अब खराब हो चुके अायोडाइज्ड तथा डबल फोर्टिफाइड नमक […]

संजय
एसएफसी गोदामों में नौ हजार क्विंटल नमक भी हो गया खराब
रांची : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के विभिन्न गोदामों में रखे-रखे चार हजार क्विंटल चीनी खराब हो गयी. यह चीनी जरूरतमंदों को दी जा सकती थी, लेकिन एसएफसी ने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा. अब खराब हो चुके अायोडाइज्ड तथा डबल फोर्टिफाइड नमक (आयोडिन व आयरन युक्त) तथा गल चुकी चीनी को नीलाम करने का निर्णय लिया गया है. नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.
गौरतलब है कि राज्य भर में करीब चार हजार क्विंटल चीनी तथा नौ हजार क्विंटल खराब नमक विभिन्न गोदामों व फील्ड में पड़े हैं. बाजार में इनकीवर्तमान कीमत करीब 2.40 करोड़ है.
दरअसल डबल फोर्टिफाइड नमक से दांत पीले-काले होने की बात पर लाभुक इसे लेना नहीं चाहते थे. इसके बाद विभागने इनका वितरण रोक दिया तथा यह नमक एसएफसी के विभिन्न गोदामों सहित फील्ड में गत डेढ़-दो वर्ष से पड़े हैं. वहीं आयोडाइज्ड नमक भी खराब होगये हैं. खाद्य निदेशालय को अाठ जिलों से बेकार पड़े नमक की रिपोर्ट मिली है. वहीं दो अन्य दो जिलों से भी रिपोर्ट आनी है. इसके बाद खराब नमक कीसही मात्रा का पता चलेगा. उधर देवघर सहित कई अन्य जिलों में चीनी भी रखे-रखे खराब हो गयी है. गल कर खराब हो चुकी चीनी को भी नीलाम कियाजायेगा. एसएफसी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने में विलंब हुआ है. खराब चीनी चॉकलेट व लेमनचूस बनानेवाली कंपनी खरीद लेती हैं, पर खराब नमक कौन लेगा, यह देखना होगा. इधर, एसएफसी के रांची (कडरू) गोदाम में रखे खराब नमक व चीनी के बोरेगोदाम को भी खराब कर रहे हैं.यह अकेला नुकसान नहीं : खराब हो चुके नमक व चीनी खाद्य आपूर्ति विभाग का अकेला नुकसान नहीं है.
इससे पहले एसएफसी गोदाम, कडरू में ही अधिकतम 11 वर्षों से रखे करीब 1098 क्विंटल चावल व गेहूं डस्ट में तब्दील हो चुके थे. यह अनाज जानवरों केखाने लायक भी नहीं बचे थे. इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने 29 जुलाई 2017 को पूरा अनाज जमीन में गाड़ देने का आदेश दिया था. वहीं इसी गोदाममें रखे करीब चार हजार क्विंटल नमक खराब हो गये थे. लंबे समय से रखे नमक के पैकेट व बोरे पसीज गये थे. बाद में इन्हें फील्ड भेज कर निबटा दियागया.
क्या है कारण : नमक के खराब होने का कारण लाभुकों की इसमें विशेष रुचि नहीं लेना है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, विभिन्न बैठकों में जिला आपूर्तिपदाधिकारी (डीएसअो) भी यह कहते रहते हैं कि लाभुक नमक लेना नहीं चाहते, पर विभाग नमक की खरीद लगातार करता रहता है. वहीं वितरण में कोताहीव अन्य तकनीकी कारणों से चीनी खराब हुई है. कई माह की एडवांस खरीद भी इसका कारण है.
खराब हो चुके नमक व चीनी की होगी नीलामी
बाजार में इनकी वर्तमान कीमत 2.40 करोड़ रुपये
एसएफसी गोदाम, कडरू में पूर्व में बर्बाद हो चुकी सामग्री
एमडीएम : 180.63 क्विंटल चावल
अंत्योदय : 589.99 क्विंटल चावल
एपीएल : 65.96 क्विंटल चावल
आयातित लाल गेहूं : 163.91 क्विंटल
जब्त गेहूं : 97.68 क्विंटल
नमक : 4100 क्विंटल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel