रांची : झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार पतरातू घाटी एक जनवरी यानी बुधवार को सैलानियों से गुलजार रही. बारिश व मौसम खराब हाेने के बावजूद काफी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने पतरातू घाटी व डैम पहुंचे. देर शाम तक लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ ने पिकनिक मनायी. इस दौरान घाटी में सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसके अलावा लोगों ने पतरातू डैम में नौका विहार का लुत्फ उठाया.
Advertisement
साल के पहले दिन सैलानियों से गुलजार रही पतरातू घाटी
रांची : झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार पतरातू घाटी एक जनवरी यानी बुधवार को सैलानियों से गुलजार रही. बारिश व मौसम खराब हाेने के बावजूद काफी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने पतरातू घाटी व डैम पहुंचे. देर शाम तक लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ ने पिकनिक मनायी. इस […]
यहां साइबेरियन पक्षी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र था. वहीं बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क में जम कर मस्ती की. पीटीपीएस डैम के फाटक के समीप स्थित मां पंचवाहिनी मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना कर अपने व अपने परिवार की मंगलकामना की. पतरातू के पास बनाये गये रेस्टोरेंट में सैलानियों की भीड़ लगी रही. यहां लोगों की सुरक्षा में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे.
खूब हुई मीट, मुर्गा व मछली की बिक्री
रांची . साल का पहला दिन बुधवार होने के कारण राजधानी में मीट, मुर्गा व मछली की खूब बिक्री हुई. हालांकि ठंड अधिक होने के कारण सुबह नौ बजे के बाद दुकानों में लोग आने शुरू हुए. बुधवार को डिमांड अधिक होने के कारण मुर्गा और मटन की कीमतें अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गयी थीं.
आम दिनों में ब्रायलर मुर्गा 130 रुपये किलो बिकता है, जबकि बुधवार को यह 140 रुपये किलो बिका. वहीं देसी मुर्गा 360 रुपये किलो बिका. अन्य दिनों में यह 330 से 350 रुपये प्रति किलो मिलता है. मटन की कीमत भी लगभग 100 रुपये प्रति किलो बढ़ गयी थी.
आम दिनों में 500 रुपये प्रति किलो बिकने वाला मटन 600 रुपये प्रति किलो तक बिका. वहीं बर्फ वाली रोहू मछली 150 रुपये किलो बिकी. खुदरा विक्रेता बबुआ ने कहा कि मुर्गा की काफी मांग रही. उन्होंने बताया कि आम दिनों में हर दिन लगभग 60 किलो मुर्गा की बिक्री करते हैं, जबकि बुधवार को लगभग 200 किलो मुर्गा की बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement