रांची : कांग्रेस भवन में सोमवार को नवनियुक्त मंत्री रामेश्वर उरांव व आलमगीर आलम का अभिनंदन किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फुल व गुलदस्ता प्रदान कर नव नियुक्त मंत्रियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता शमशेर आलम, तौसिफ, आभा सिन्हा, राकेश किरण, आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, गुंजन सिंह के अलावा विधायक राजेश कच्छप, ममता देवी, दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थीं. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. कांग्रेस के नव निर्वाचित मंत्री एवं विधायक उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
महानगर मीडिया प्रभारी सोनल शांति ने बताया कि सात जनवरी को कांग्रेस के सभी निर्वाचित 16 विधायकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जायेगा. मंत्रियों के अभिनंदन करने वालों में राकेश सिन्हा, दीपक ओझा, कमल ठाकुर, गौतम उपाध्याय, विशाल सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, रंजीत बड़ाईक समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने विधानसभा में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर कांग्रेस मुख्यालय में कार्यरत कर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कर्मियों ने संगठन को धारदार बनाये रखने में कोई कमी नहीं रखी.
जीत का संकल्प पूरा होने के बाद रामेश्वर ने कार्यकर्ताओं से पहना माला
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने संकल्प पूरा होने के बाद कार्यकर्ताओं से माला पहना. अध्यक्ष बनने के बाद डॉ उरांव ने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को सत्ता से बेदखल नहीं कर देंगे, तब तक माला नहीं पहनेंगे.
अभिनंदन समारोह के बाद डॉ उरांव ने कहा कि अब उनका अगला संकल्प संगठन को बढ़ाने का है. उन्होंने कहा कि जब तक मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं संगठन को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. नये लोगों के पार्टी में जुड़ने के बाद संगठन का विस्तार किया जायेगा.
