Advertisement
रांची : रवीना, फरहा व भारती के खिलाफ केस करने की तैयारी
रांची : ऑल चर्चेज कमेटी रांची ने एक निजी टीवी चैनल पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक फरहा खान व भारती सिंह द्वारा ईसाई धर्म के पवित्र शब्द ‘अल्लेलुइया’ का मजाक उड़ाने की भर्त्सना की है़ समिति के अध्यक्ष फादर थियोडोर टोप्पो, रेव्ह अगस्तुस एक्का, रेव्ह जोलजस कुजूर, जीबी रक्षित, अटल खेस व आॅल चर्चेज […]
रांची : ऑल चर्चेज कमेटी रांची ने एक निजी टीवी चैनल पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक फरहा खान व भारती सिंह द्वारा ईसाई धर्म के पवित्र शब्द ‘अल्लेलुइया’ का मजाक उड़ाने की भर्त्सना की है़
समिति के अध्यक्ष फादर थियोडोर टोप्पो, रेव्ह अगस्तुस एक्का, रेव्ह जोलजस कुजूर, जीबी रक्षित, अटल खेस व आॅल चर्चेज कमेटी यूथ विंग के प्रेसिडेंट कुलदीप तिर्की ने कहा है कि ये उनकी घटिया मानसिकता दर्शाता है़ जो इंसान भगवान का मजाक उड़ाये, उससे घटिया और कौन हो सकता है? पूरा ईसाई समुदाय उनकी इस घटिया हरकत का विरोध करता है. चैनल भी इसका ध्यान रखे, अन्यथा पूरा ईसाई समुदाय व शुभचिंतक उसे बैन कर देंगे. इस घटना के विरोध में 30 दिसंबर को रवीना टंडन, फरहा खान व भारती सिंह की तस्वीर पर कालिख पोता जायेगा. उनका पुतला जलाया जायेगा. साथ ही एफआइआर भी दर्ज कराया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement