Advertisement
रांची : चेंबर ने दीपेश की सदस्यता रद्द की
रांची : झारखंड चेंबर ने सदस्य दीपेश निराला की सदस्यता रद्द कर दी है. गुरुवार को चेंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक में इससे संबंधित निर्णय ले लिया गया है. चेंबर के पदाधिकारी ने कहा कि श्री निराला की सदस्यता रद्द करने से पहले उन्हें दो बार पत्र भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया […]
रांची : झारखंड चेंबर ने सदस्य दीपेश निराला की सदस्यता रद्द कर दी है. गुरुवार को चेंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक में इससे संबंधित निर्णय ले लिया गया है. चेंबर के पदाधिकारी ने कहा कि श्री निराला की सदस्यता रद्द करने से पहले उन्हें दो बार पत्र भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया, बल्कि अलग-अलग तरह से सवाल ही पूछ रहे थे.
झारखंड चेंबर के इमेज को खराब कर रहे थे : चेंबर ने पूछा था कि आपने किसकी सहमति से व्हाट्सएप ग्रुप अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एफजेसीसीआइ के लोगो का उपयोग किया है. चेंबर की हर गतिविधि में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित पोस्ट किये जाते हैं. क्यों नहीं आपकी सदस्यता समाप्त की जाये. महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि श्री निराला चेंबर की इमेज खराब कर रहे थे. पूर्व अध्यक्ष व वरीय सदस्यों के विरुद्ध वे बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे.
चेंबर ने मनमानी की : दीपेश निराला : दीपेश निराला ने कहा कि सदस्यता रद्द करने से संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है. अगर ऐसा किया गया है, तो यह मनमानी है. मैंने पत्र के जवाब में कहा कि था आप शिकायत पत्र दें, स्पष्टीकरण देने के लिए तैयार हूं. अगर जरूरी है, तो मैं बैठक में शामिल होना चाहता हूं, लेकिन चेंबर के पदाधिकारी ने कोई जवाब ही नहीं दिया. अब न्याय के लिए कंट्रोलिंग बॉडी के पास गुहार लगाऊंगा.
रांची. झारखंड चेंबर के मेडिसीन ट्रेड उप समिति ने शुक्रवार को श्रद्धानंद रोड, अपर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
कैंप के माध्यम से 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. मेडिसीन ट्रेड उप समिति के चेयरमैन अमित किशोर ने कहा कि शिविर का आयोजन रिम्स ब्लड बैंक के लिए किया गया था. मौके पर व्यवसायी विनय अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, बिजय अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, राजू कुमार, बबलू कुमार, शंभू अग्रवाल, मनीष बरनवाल, कन्हैया अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रवि शर्मा, बिकास सिंह सहित रिम्स ब्लड बैंक के सहयोगी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement