22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जनजाति समाज के विकास के लिए समर्पित थे बालासाहब

वनवासी कल्याण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थे बिंदेश्वर साहू रांची : वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड के मुख्यालय परिसर, आरोग्य भवन में बालासाहब देशपांडे द्वारा जशपुर (छत्तीसगढ़) में स्थापित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस मनाया गया. इसकी स्थापना 26 दिसंबर 1952 को हुई थी. इस […]

वनवासी कल्याण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थे बिंदेश्वर साहू
रांची : वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड के मुख्यालय परिसर, आरोग्य भवन में बालासाहब देशपांडे द्वारा जशपुर (छत्तीसगढ़) में स्थापित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस मनाया गया.
इसकी स्थापना 26 दिसंबर 1952 को हुई थी. इस अवसर पर प्रांत के अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण, उपाध्यक्ष डॉ सुखी उरांव, मोहन सिंह मुंडा, जादो उरांव, हीरेंद्र सिन्हा, प्रणय दत्त ने बालासाहब देशपांडे के चित्र पर पुष्प चढ़ाये व दीप प्रज्वलन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभा ग्राम विकास प्रमुख बिंदेश्वर साहू ने कहा कि बालासाहब देशपांडे का जीवन जनजाति समाज के लिए सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित था, जो आज भारत के सभी प्रांतों में विद्यमान है.
डॉ सुखी उरांव ने कहा कि जनजाति समाज के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान करें, तभी जनजाति समाज का विकास संभव है. मोहन सिंह मुंडा व प्रणय दत्त ने भी विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन देवकी मुंडा ने किया. मौके पर सज्जन सर्राफ, पवन मंत्री, ओमप्रकाश अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, महरंग उरांव, दीनदयाल शर्मा, तुलसी प्रसाद गुप्ता, तुलसी महतो, नरेश मुंडा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें