10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, चल रहा सोशल मीडिया पर कैंपेन

रांची : 23 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री तो हेमंत सोरेन होंगे. पर नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, यह तय नहीं है. अभी तक भाजपा विधायक दलों की बैठक भी नहीं हुई है और न ही विधायक दल के कोई नेता चुने गये हैं. भाजपा के मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता रघुवर दास […]

रांची : 23 दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री तो हेमंत सोरेन होंगे. पर नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, यह तय नहीं है. अभी तक भाजपा विधायक दलों की बैठक भी नहीं हुई है और न ही विधायक दल के कोई नेता चुने गये हैं.
भाजपा के मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता रघुवर दास चुनाव हार गये हैं. इसके बादअब संशय की स्थिति बनी हुई है कि विधायक दल का नेता कौन होगा. भाजपा के सूत्रों का कहना है कि पूर्व में दो ही नेता होते थे. एक अर्जुन मुंडा व दूसरा रघुवर दास. अर्जुन मुंडा सांसद हैं और रघुवर दास सदन में नहीं रह सकेंगे. ऐसे में अब तीसरे व्यक्ति की खोज हो रही है. कहा जा रहा कि यदि पार्टी आदिवासी चेहरा को सामने लाती है, तो अभी नीलकंठ सिंह मुंडा ही सबसे वरिष्ठ हैं. दूसरी ओर भाजपा के तमाम विधायकों में सबसे वरिष्ठ सीपी सिंह हैं. वह छह बार के विधायक हैं जबकि नीलकंठ पांच बार के विधायक हैं.
सीपी सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग
इधर, सोशल साइट फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के कार्यकर्ता विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. इसमें लिखा गया है कि संगठन हमारी भी सुने. सीपी सिंह (रांची विधायक) आगामी विधानसभा में विपक्ष के अपने विधायक दल के नेता बन नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे. ये हम सभी कार्यकर्ताओं की कामना है.
इसे शेयर किया है किशोर झा मालवीय ने. वहीं रांची महानगर के एक अन्य कार्यकर्ता फिरंगी साव ने भी लिखा है कि झारखंड में विपक्ष का नेता रांची के विधायक सीपी सिंह को बनायें. झारखंड राज्य के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व से यह मेरा आग्रह है कि एक सुलझे हुए नेता को अवश्य मौका दें. झारखंड के लिए मैं फिरंगी साव भाजपा झारखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा का कार्यालय मंत्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें