रांची: हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ दर्ज कराया गया केस वापस लेने का निर्णय लिया है. श्री सोरेन ने कहा : हम बिल्कुल पॉजिटिव सोच के साथ इस राज्य को दिशा देना चाहते हैं. इसलिए हमने रघुवर दास के खिलाफ जो सनहा दर्ज कराया था, उसे वापस लेने का भी निर्णय लिया है. गौरतलब है कि श्री सोरेन ने 19 दिसंबर को दुमका के एसटी-एससी थाने में शिकायत की थी. आरोप लगाया था कि श्री दास ने जामताड़ा के मिहिजाम में एक चुनावी सभा के दौरान उनके नाम और जाति सूचक उपनाम को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया. इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची. बुधवार को ही इस मामले में मिहिजाम थाने में आइपीसी की धारा 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
झगड़े से विनाश होता है, विकास नहीं
हम दुर्भावना से ग्रसित होकर काम नहीं करते हैं. सकारात्मक सोच के साथ चलते हैं और काम करते हैं. चुनाव खत्म हो चुका है. अब राज्य को दिशा देने का वक्त आ गया है. इसमें केवल मेरी ही भूमिका नहीं होगी. मैं तो केवल माध्यम हूं. इसमें पक्ष-विपक्ष दोनों की ही बहुत बड़ी भूमिका होगी. लड़ाई-झगड़े से केवल नुकसान ही होता है. हमारी सरकार विपक्ष को भी उतनी ही इज्जत देगी, जितना की अपनी सरकार के मंत्रियों और विधायकों को.
-हेमंत सोरेन, नामित मुख्यमंत्री, झारखंड