8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सज रहा मोरहाबादी मैदान, 29 दिसंबर को दिन के दो बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

मैदान को सजाने में जुटे हैं 50 से अधिक मजदूर रांची : नयी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. 29 दिसंबर को दिन के दो बजे से मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पद व गोपनीयता की […]

मैदान को सजाने में जुटे हैं 50 से अधिक मजदूर
रांची : नयी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. 29 दिसंबर को दिन के दो बजे से मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
इधर, रांची जिला प्रशासन द्वारा समारोह के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मोरहाबादी मैदान की साफ-सफाई व गड्ढों को भरनेे का काम शुरू किया गया है.
बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया था, जिसे मोरम डाल कर भरा गया. पंडाल का निर्माण भी शुरू हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. 50 से अधिक मजदूर काम में लगे हैं. इससे पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों को समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
हेमंत से मिले राजेंद्र, हाजी, मथुरा व विनोद
रांची. नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से बुधवार की रात ही वापस लौट गये थे. गुरुवार को भी दिन भर उनके आवास में मिलने-जुलने वालों का तांता लगा रहा. इस दिन फूल-माला और बुके देकर समर्थकों ने श्री सोरेन को बधाई दी. गुरुवार को कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने भी उनसे मुलाकात की. बताया गया कि सरकार के स्वरूप के लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. फिर झामुमो के वरिष्ठ नेता व विधायक हाजी हुसैन अंसारी और मथुरा महतो ने भी अलग-अलग मुलाकात की. इनके अलावा माले िवधायक िवनोद िसंह ने भी मुलाकात की.
हेमंत सोरेन से मिला मुंडा सभा का प्रतिनिधिमंडल
रांची : मुंडा सभा रांची के प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में कहा गया है कि मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की अादमकद प्रतिमा का निर्माण और उनके नाम पर स्टेडियम का पुनर्निर्माण विगत कई वर्षों से चल रहा है, जिसे जल्द पूरा किया जाये़ छोटानागपुर के प्रथम और पुराने मुंडाओं के सुतियांबे गढ़ के सुंदरीकरण पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है़ नयी सरकार इस ओर ध्यान दे़ राजधानी के कई आदिवासी गांवों की आबादी, उनके सरना, मसना, अखड़ा को बाहरी आबादी नष्ट कर रहे हैं, जिनकी सुरक्षा की जाये़
रांची : लालू से हेमंत सोरेन व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह सहित कई ने की मुलाकात
रांची : रिम्स में भरती लालू प्रसाद से हेमंत सोरेन के मिलने के बाद बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह व राजद नेता राजेंद्र प्रसाद भी मिले. लालू प्रसाद ने आराम से पुराने वाले कॉटेज के बरामदे पर बैठ कर मुलाकातियों से घंटों बातचीत की. जबकि पूर्व की सरकार में सप्ताह में एक दिन शनिवार को उनसे तीन लोगों को मिलने की इजाजत थी. बुधवार को ही लालू के पुत्र सह राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव रिम्स में भरती लालू प्रसाद से मिल चुके थे. लगातार दो दिनों तक लोगों का लालू से मिलना चर्चा में रहा. लोग सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिख रहे थे. सवाल उठा रहे थे.
अपनी बातों से पलटे जेल अधीक्षक
मुलाकातियों के संबंध में जेल अधीक्षक अशोक चौधरी से जानकारी ली गयी, तो दोपहर में बताया कि विशेष परिस्थिति में भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिलने की अनुमति दी गयी. लेकिन दूसरे किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री कैसे उनसे मिल कर बातचीत कर रहे हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है़ बाद में जेल अधीक्षक पलट गये और कहा कि गुरुवार को हेमंत सोरेन, नरेंद्र सिंह व राजेंद्र प्रसाद को मिलने की अनुमति दी गयी थी़
रजिस्टर में नहीं दर्ज है मुलाकातियों के नाम
रिम्स के पेइंग वार्ड में सुरक्षाकर्मियों को मुलाकाती का नाम दर्ज करने के लिए रजिस्टर दिया गया है़ लेकिन सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि रजिस्टर में किसी भी मुलाकाती का नाम दर्ज नहीं है. ऐसे में लालू की सुरक्षा में भी चूक हो सकती है़ कोई भी लालू से मिलने पहुंच जायेगा़ हालांकि लालू की सुरक्षा को देखते हुए मेटल डिटेक्टर पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के गेट पर लगा है़ पहले तल्ले पर ही लालू भरती है़ं
मुख्य सचिव ने हेमंत को आमंत्रित किया
रांची : झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरुवार को झारखंड के नये मुख्यमंत्री नामित हेमंत सोरेन को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. मुख्य सचिव ने शाम 4:50 बजे नये नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पहुंचकर आमंत्रण दिया. गौरतलब है कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हेमंत सोरेन को 29 दिसंबर 2019 को अपराह्न दो बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें