Advertisement
रांची : हेमंत सरकार को बाहर से समर्थन देगी माले
रांची : भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जन एजेंडे के आधार पर हेमंत सरकार को बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाली भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में धूल चाटनी पड़ी. बदलाव के स्पष्ट जनादेश के लिए भाकपा […]
रांची : भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जन एजेंडे के आधार पर हेमंत सरकार को बाहर से समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाली भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में धूल चाटनी पड़ी. बदलाव के स्पष्ट जनादेश के लिए भाकपा माले राज्य की जनता को बधाई देती है और हेमंत सरकार का स्वागत करती है.
नेताद्वय गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में सामाजिक सौहार्द, आदिवासियों के मान-सम्मान और झारखंडियों के भूमि अधिकारों पर हमला कर भाजपा ने राज्य को तहस करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. भाजपा की मजबूत सरकार ने यहां को लोगों को मजबूर किया. पार्टी उम्मीद करती है कि नयी सरकार स्पष्ट नीतियों की घोषणा करेगी. मोदी-रघुवर सरकार के खिलाफ उभरा जन एजेंडा ही हमारे समर्थन का आधार है.
प्रवासी मजदूरों के लिए अलग से कानून बने : विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड से काफी लोग मजदूरी करने देश-विदेश में जाते हैं. इनकी मौत होने पर परिजनों को दिक्कत होती है. प्रवासी मजदूरों को मुआवजा देने व इनके लिए अलग से कानून बनाने की जरूरत है. झारखंड में इसका निदेशालय भी बनना चाहिए. साथ ही पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सहिया व रसोईया की मांग पर सम्मानजनक समझौता करने का भी आग्रह करती है.
श्री सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जन आंदोलन जारी है. झारखंड सरकार भी जन आकांक्षा का सम्मान करते हुए राज्य में इन कानूनों के स्थगन की घोषणा करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement