28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धूल के गुबार से सड़कें हुईं ओझल राहगीर और वाहन चालक परेशान

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है. धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण प्रतिदिन इस सड़क से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब यहां कांटाटोली चौक से बहू बाजार की ओर जानेवाले मार्ग में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है. धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण प्रतिदिन इस सड़क से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब यहां कांटाटोली चौक से बहू बाजार की ओर जानेवाले मार्ग में सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए मशीन लगा कर सड़क पर जमी धूल को हटाया जाता है़

मशीन से निकलनेवाली हवा का प्रेशर इतना होता है कि सड़क से धूल उड़ कर हवा में फैल जाती है़ इससे राहगीरों व वाहन चालकों को कुछ देर तक दिखायी देना बंद हो जाता है़ इससे काफी परेशानी होती है़ बुधवार को भी यहां कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जब मशीन से धूल उड़ायी जा रही थी. इस दौरान अत्यधिक धूल उड़ने से आगे कुछ दिख ही नहीं रहा था.
इस कारण चालकों को अपना वाहन रोकना पड़ा. स्थानीय लोगों की मानें, तो हर दिन उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. रात-दिन उड़नेवाली धूल पर संवेदक को नियमित पानी का छिड़काव करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है़ इसे कोई देखनेवाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें