रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुलाकात की. जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर अपने पिता से मुलाकात की. वह दोपहर 1:30 बजे रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे व करीब डेढ़ घंटा पेइंग रहने के बाद बाहर निकले.
Advertisement
गलत नीति व निर्णयों के कारण हारी भाजपा: तेजस्वी
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुलाकात की. जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर अपने पिता से मुलाकात की. वह दोपहर 1:30 बजे रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे व करीब डेढ़ घंटा पेइंग रहने के बाद बाहर निकले. […]
तेजस्वी ने मीडिया को बताया कि बिहार में चुनाव होनेवाला है, इसलिए कार्यकर्ताओं को घर- घर जाकर चुनाव प्रचार करने का निर्देश मिला है. समाज के सभी वर्ग व धर्म के लोगों को एकजुट करने को पिताजी ने कहा है. भाजपा की हार पर तेजस्वी ने कहा कि गलत नीति व निर्णय के कारण भाजपा की हार हुई है. अपनों ने नहीं हराया है, बल्कि जनता ने हराया है. इतनी बड़ी हार की तुरंत समीक्षा नहीं की जा सकती है.
राज्य की जनता से जाे अापने वादे किये थे, उसको पूरा नहीं किया, इसलिए जनता ने जवाब दिया है. भाजपा की हार से राज्य के लोगों का मनोबल ऊंचा हुआ है. बिहार की जनता भी इंतजार कर रही है कि झारखंड की जनता ने अपना फैसला दे दिया है, अब हमारी बारी है. नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर पलटी मारी है, जिसका जवाब जनता देगी. बिहार में पूर्ण जनादेश के बाद भी स्थायी सरकार नहीं रही है.
झारखंड सरकार में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जब हम महागठंबधन में हैं, तो हमारी भी सहभागिता अवश्य होगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी काला कानून है. अब तो देश के प्रधानमंत्री ही अब यू टर्न ले रहे हैं.
लालू के समर्थकाें ने मनाया क्रिसमस :
पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद के समर्थकों ने बुधवार को केक काट कर क्रिसमस का जश्न मनाया.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे लालू प्रसाद : तेजस्वी
लालू प्रसाद के पेरोल पर हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड की राजनीति पर पिता जी से चर्चा हुई. हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में लालू प्रसाद शामिल नहीं होंगे, यह स्पष्ट हो गया है. इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement