रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा के नेतृत्व में बन रही नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उनके बेटे तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीक के बाद उन सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि लालू शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
Advertisement
हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे लालू यादव
रांची : झारखंड मुक्ति मोरचा के नेतृत्व में बन रही नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद उनके बेटे तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीक के बाद उन सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि लालू […]
तेजस्वी यादव ने कहा, लालू जी का स्वास्थ ठीक नहीं है और इसी वजह से वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. जीत के बाद से ही झारखंड के सियासी गलियारे में लालू की आजादी की खूब चर्चा थी. इस खबर के बाद जब पड़ताल शुरू हुई तो बिरसा मुंडा होटवार केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने भी लालू के आवेदन से इनकार किया था. रांची के रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं
29 दिसंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए 29 दिसंबर की अपराह्र एक बजे का समय दिया है और समारोह का आयोजन रांची के मोरहाबादी के मैदान में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement