10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम हुआ पूरा

रांची : तीन दिनों से कांटाटोली में चल रहे पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम मंगलवार को पूरा हो गया. पीएचइडी व जुडको के अधिकारियों की देखरेख में इस काम को अंतिम रूप दिया गया. इसके बाद टेस्टिंग के दौरान जब पानी छोड़ा गया, तो इसमें हल्का लीकेज पाया गया, जिसे देर रात ठीक किया गया. […]

रांची : तीन दिनों से कांटाटोली में चल रहे पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम मंगलवार को पूरा हो गया. पीएचइडी व जुडको के अधिकारियों की देखरेख में इस काम को अंतिम रूप दिया गया. इसके बाद टेस्टिंग के दौरान जब पानी छोड़ा गया, तो इसमें हल्का लीकेज पाया गया, जिसे देर रात ठीक किया गया. विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि पानी छोड़कर दोबारा टेस्टिंग की जायेगी. अगर इसमें लीकेज नहीं पाया गया तो बुधवार से पानी की आपूर्ति होने लगेगी.
मंगलवार को भी हुई आपूर्ति: मालूम हो कि तीन दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से गली मोहल्ले में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. दो दिनों से जहां निगम के अधिकतर टैंकर केवल कांटाटोली चौक व उसके आसपास में पानी का वितरण कर रहे थे. वहीं, मंगलवार को बूटी मोड़ के कई मोहल्लों में पानी का वितरण किया गया. इसके अलावा कोकर क्षेत्र के कई मोहल्लों में भी पानी का वितरण किया गया.
16 टैंकरों से हुआ पानी का वितरण: दूसरी ओर मंगलवार को भी जलापूर्ति नहीं होने के कारण नगर निगम के 16 टैंकरों ने घूम-घूम कर पानी का वितरण किया. जिन क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक मांग थी उसमें पत्थलकुदवा, सामलौंग व चुटिया के मोहल्ले थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें