Advertisement
चान्हो : साइबर अपराधियों ने ग्रामीण के खाते से उड़ाये 78 हजार
चान्हो : बरहे गांव निवासी उत्तम कुमार सिंह के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 78 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार उत्तम कुमार सिंह का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हटिया शाखा में है. उन्होंने 20 दिसंबर को बीजूपाड़ा स्थित […]
चान्हो : बरहे गांव निवासी उत्तम कुमार सिंह के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 78 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार उत्तम कुमार सिंह का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हटिया शाखा में है. उन्होंने 20 दिसंबर को बीजूपाड़ा स्थित इंडी कैश के एटीएम से दो हजार रुपये निकाला था. दूसरे दिन वे मांडर के मिशन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गये थे. वहां दो-तीन प्रयास के बाद भी पैसा नहीं निकला, तो उन्होंने मिनी स्टेटमेंट निकाला.
पता चला कि उनके खाता से किसी ने 38 हजार रुपये निकाल लिया है. उनका खाता मोबाइल से जुड़ा हुआ नहीं था. जब वे बैंक गये, तो उन्हें बताया गया कि पुनः उनके खाता से 22 दिसंंबर को 20 हजार व 23 दिसंबर को 20 हजार की निकासी की गयी है. जबकि उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था. बाद में उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement