रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदर्शन बेहद खराब दिख रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन के मुकाबले उसे कम सीटें मिलती दिख रही है. झामुमो, राजद और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ों से बेहद करीब पहुंच चुका है. 11 बजे तक भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 40 सीटों पर उसके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर हैं.
जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास इस वक्त तक बढ़त बनाये हुए हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय आ गये हैं. बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी पीछे चल रहे हैं. वह झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. हजारीबाग के बरही विधानसभा सीट से भाजपा के मनोज कुमार यादव पीछे चल रहे हैं. वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बोकारो के भाजपा उम्मीदवार विरंची नारायण सिंह कांग्रेस की श्वेता सिंह से 5753 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, चंदनकियारी से खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, चतरा से जनार्दन पासवान, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखदेव भगत सरीखे नेता पीछे चल रहे हैं.
गढ़वा जिला के भवनाथपुर से भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप शाही यहां के निर्दलीय प्रत्याशी छोटे राजा उर्फ अनंत प्रताप देव से आगे चल रहे हैं. नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने रांची विधानसभा क्षेत्र से बढ़त बना रखी है. सारठ विधानसभा क्षेत्र से कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह झामुमो के उदय शंकर सिंह से पीछे चल रहे हैं. रुझानों में कुछ सीटों पर घट-बढ़ का सिलसिला जारी है
झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि विपक्षी नेताओं की जीत का दावा जल्दीबाजी है. 20 सीटों पर हार-जीत का अंतर महज एक हजार वोटों का है. ऐसे में अंतिम रूप से नतीजे आने का इंतजार करना चाहिए.