8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स से तालमेल बनाकर करें मरीजों की जांच, लौटायें नहीं

बच्ची का सीटी स्कैन नहीं होने पर निदेशक ने हेल्थ मैप से की पूछताछ रांची : रिम्स परिसर में स्थित निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप द्वारा सूई (जेल्को) नहीं लगाये जाने के कारण मासूम बच्ची की सीटी स्कैन जांच नहीं होने के मामले को रिम्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. निदेशक डाॅ दिनेश कुमार […]

बच्ची का सीटी स्कैन नहीं होने पर निदेशक ने हेल्थ मैप से की पूछताछ
रांची : रिम्स परिसर में स्थित निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप द्वारा सूई (जेल्को) नहीं लगाये जाने के कारण मासूम बच्ची की सीटी स्कैन जांच नहीं होने के मामले को रिम्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को हेल्थ मैप के प्रतिनिधि से मामले में पूछताछ की. हेल्थ मैप द्वारा बताया गया कि बच्ची को जेल्को लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन नस नहीं मिलने के कारण रिम्स भेजा गया. इसके बाद निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि रिम्स से तालमेल बना कर काम करें, ताकि मरीजों को परेशानी न हो.
बच्ची को जेल्को लगाने में परेशानी हो रही थी, तो उसे सीधे एनेस्थिसिया विभाग में भेजना था. निदेशक ने जांच एजेंसी को सोमवार को लिखित रूप में अपना पक्ष रखने को कहा. गौरतलब है कि रिम्स की सीटी स्कैन मशीन करीब डेढ़ साल से खराब है. इस कारण रिम्स के मरीजों की सीटी स्कैन जांच हेल्थ मैप द्वारा की जा रही है.
निदेशक ने सिक्युरिटी एजेंसी से मांगा जवाब : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सिक्युरिटी एजेंसी व किचन स्टाफ से जवाब मांगा है. सिक्युरिटी एजेंसी को भेजे गये पत्र में निदेशक ने पूछा है कि आग तापने के क्रम में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती. बिजली विभाग को हुई क्षति की जवाबदेही किसकी होगी. गौरतलब है कि विगत बुधवार की रात को किचन के पास आग लग गयी थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया था. किचन के बाहर रखा बिजली का तार भी जल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें