21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कनहर बराज को ले टाइम फ्रेम प्लान दे सरकार: कोर्ट

रांची : हाइकोर्ट ने कनहर नदी पर बराज निर्माण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को टाइम फ्रेम एक्शन प्लान देने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई के पूर्व सरकार प्लान प्रस्तुत करें. अगली सुनवाई सात फरवरी 2020 को होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ […]

रांची : हाइकोर्ट ने कनहर नदी पर बराज निर्माण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को टाइम फ्रेम एक्शन प्लान देने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई के पूर्व सरकार प्लान प्रस्तुत करें. अगली सुनवाई सात फरवरी 2020 को होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि यह मामला लंबे समय से चल रहा है. बैठकें होती रहीं, लेकिन अब तक बराज नहीं बन पाया है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.
कोर्ट काम चाहता है. सरकार को कम समय में काम कराना होगा. अब टालमटोल की कार्यशैली नहीं चलेगी. खंडपीठ ने सरकार से जानना चाहा कि नोडल अफसर काैन हैं. खंडपीठ ने कनहर बराज के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति के प्रतिनिधि को अगली सुनवाई के दाैरान उपस्थित होकर प्रगति की अद्यतन जानकारी देेने का निर्देश दिया.
वकीलों की पदयात्रा आज : रांची़ युवाअों में बढ़ती नशाखोरी को रोकने तथा नशा विमुक्ति को लेकर हाइकोर्ट के वकीलों ने पदयात्रा कर लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. यात्रा के दाैरान नशाखोरी से होनेवाली समस्याअों से अवगत कराया जायेगा. अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्र व अधिवक्ता रवि प्रकाश 22 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे से हरमू के सहजानंद चाैक से पदयात्रा शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें