10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उषा मार्टिन में वेज रिवीजन पर समझौता, हर कामगार को 3240 रुपये प्रतिमाह का लाभ

रांची : उषा मार्टिन प्रबंधन एवं कामगार यूनियन के बीच वेज रिवीजन पर समझौता हुआ है. कारखाने की मान्यता प्राप्त तीनों यूनियन के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने 19 दिसंबर को समझौता के मसौदे पर हस्ताक्षर किया. प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच नौ बैठकों के बाद वेज रिवीजन पर समझौता हुआ. अब प्रत्येक […]

रांची : उषा मार्टिन प्रबंधन एवं कामगार यूनियन के बीच वेज रिवीजन पर समझौता हुआ है. कारखाने की मान्यता प्राप्त तीनों यूनियन के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने 19 दिसंबर को समझौता के मसौदे पर हस्ताक्षर किया.
प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधियों के बीच नौ बैठकों के बाद वेज रिवीजन पर समझौता हुआ. अब प्रत्येक कामगार को प्रतिमाह औसतन 3240 रुपये का लाभ मिलेगा. 2015 में संपन्न समझौता की तुलना में इस बार हुए समझौता में 30 प्रतिशत राशि की वृद्धि होगी. यह समझौता अगले चार वर्षों के लिए हुआ है.
इंजीनियरिंग मजदूर सभा के महासचिव शंकर महतो, उषा स्मॉल इंजीनियरिंग मजदूर सभा के महासचिव विष्णु महतो एवं उषा बेल्टॉन वर्कर्स यूनियन के महासचिव बादल भुटकुमार एवं तीनों संगठनों के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मजदूरों के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि यह समझौता कामगारों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. मजदूरों के सहयोग से ही यह समझौता वार्ता संपन्न हुई है.
उषा बेल्टॉन एवं उषा स्मॉल इंजीनियरिंग मजदूर सभा के अध्यक्ष आरके मिश्रा ने इस समझौता पर संतोष व्यक्त किया है. इस अवसर पर प्लांट हेड एसबीएन शर्मा ने तीनों श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह का सहयोग कामगारों ने दिया है, उससे कारखाने को नयी बुलंदी मिलेगी.
कामगारों के सहयोग से भविष्य में आने वाली हरेक समस्याओं का निदान सहजता से किया जा सकेगा. मानव संसाधन विभाग के हेड डीजे बसु ने कहा कि कठिन वित्तीय स्थिति में यह समझौता किया गया है, जिसमें सभी कामगारों का सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि सभी कामगारों के सकारात्मक सहयोग से कारखाना को एक नयी पहचान मिलेगी.
इस समझौता पर यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विगना महतो, सहजनाथ महतो, आरजी तिवारी, विष्णु महतो, शेखर पिल्लई, शुकदेव महतो, विष्णु पांडेय, एमके गोपालन, कामेश्वर पांडेय, कमलेश सिंह, रंजीत सिंह,संतोष राय, राजकुमार सिंह, सोनार कुम्हार, उमाशंकर महतो, जयराम महतो, सुरेश खलखो, विष्णुचरण महतो, दशरथ महतो एवं तीनों संगठन के प्रतिनिधियों एवं कार्यकारी सदस्य ने हस्ताक्षर किये हैं. प्रबंधन की ओर से कार्मिक विभाग के विवेक कृष्ण, थॉमस वर्गीज, संजय मिश्रा, मनीष राज, विवेक प्रभाकर ने हस्ताक्षर किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें