Advertisement
रांची :सूई नहीं लगने के कारण बच्ची की नहीं हो पायी सीटी स्कैन जांच
मासूम को गोद में लेकर सेंट्रल इमरजेंसी से शिशु इमरजेंसी का चक्कर लगाते रहे पिता पैसा लेने के बाद भी जेल्को लगवाने भेज दिया सेंट्रल इमरजेंसी थक-हार कर बिना जांच कराये लौट गये घर रांची : रिम्स परिसर में सरकार द्वारा अधिकृत निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप मरीजों की जांच में लापरवाही बरत रही है. […]
मासूम को गोद में लेकर सेंट्रल इमरजेंसी से शिशु इमरजेंसी का चक्कर लगाते रहे पिता
पैसा लेने के बाद भी जेल्को लगवाने भेज दिया सेंट्रल इमरजेंसी
थक-हार कर बिना जांच कराये लौट गये घर
रांची : रिम्स परिसर में सरकार द्वारा अधिकृत निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप मरीजों की जांच में लापरवाही बरत रही है. जांच के नाम पर पूरा पैसा लेने के बाद भी मरीजों को मामूली सूई या जेल्को (इसकी कीमत लगभग 70 रुपये) लगवाने के लिए रिम्स इमरजेंसी भेज दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया.
डोरंडा निवासी अब्दुल मन्नान अपनी बच्ची (साढ़े तीन साल) का सीटी स्कैन कराने आये थे, लेकिन सिर्फ जेल्को लगाने के लिए उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी भेज दिया गया. वहां से उन्हें चौथे तल्ले पर स्थित शिशु इमरजेंसी भेज दिया गया, लेकिन वहां भी बच्ची को जेल्को नहीं लगाया गया. अंत में थक-हार कर अब्दुल बिना सिटी स्कैन कराये बच्ची को लेकर घर चले गये.
अब्दुल ने बताया कि गिरने से उनकी बच्ची के सिर में चोट लग गयी थी. एक दिन पहले रिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ अनिल कुमार को दिखाया. डॉ साहब ने सीटी स्कैन कराने का परामर्श दिया. गुरुवार को जांच के लिए हेल्थ मैप में 1553 रुपये जमा किया.
जांच से पहले कहा गया कि बच्ची को दवा देनी है. इसलिए जेल्को लगाना पड़ेगा. रिम्स इमरजेंसी में जेल्को लगाने के लिए भेज दिया गया. वहां से सिस्टर ने शिशु इमरजेंसी भेज दिया, पर वहां जेल्को लगाने वाला कोई नहीं था. वापस जांच एजेंसी के पहुंचा, तो कहा गया कि ज्यादा परेशानी हो रही है, तो कहीं और जांच करा लीजिये.
जांच में लापरवाही बरत रही एजेंसी, मिल चुका है शो कॉज : 10 दिन पहले हेल्थ मैप द्वारा सीटी स्कैन कराने आये मरीज को दूसरे मरीज के हड्डी की रिपोर्ट दे दी गयी थी. दोनों मरीज भटकते रहे. इस मामले को स्वास्थ्य सचिव ने गंभीरता से लिया और हेल्थ मैप को शो कॉज किया है. एक सप्ताह में रिम्स प्रबंधन के माध्यम से हेल्थ मैप से जवाब मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement