रांची : नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करनेवालों से रांची पुलिस सख्ती से निबटेगी़ इस बात की जानकारी देने के लिए पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला़ फ्लैग मार्च के दौरान सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल व थाना प्रभारी संजय कुमार, चुटिया थाना क्षेत्र में सिटी डीएसपी अमित कुमार व थाना प्रभारी रवि ठाकुर, लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित राजधानी के अन्य थाना प्रभारी शामिल थे़
सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने कहा कि प्रदर्शन करनेवालों के लिए आंसू गैस, रबर बुलेट, रंगीन पानी की व्यवस्था की गयी है़ कानून हाथ में लेनेवालों से सख्ती से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है़
