24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेरिएट्रिक वार्ड शुरू नहीं, फर्श पर हो रहा वृद्ध मरीजों का इलाज

रिम्स में वृद्ध मरीजों के इलाज के लिए अलग से बना वार्ड रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में वृद्धों के इलाज के लिए अलग से जेरिएट्रिक वार्ड तैयार है, लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है. इस कारण वृद्ध मरीज फर्श पर इलाज कराने को मजबूर हैं. ठंड के मौसम […]

रिम्स में वृद्ध मरीजों के इलाज के लिए अलग से बना वार्ड
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में वृद्धों के इलाज के लिए अलग से जेरिएट्रिक वार्ड तैयार है, लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया गया है. इस कारण वृद्ध मरीज फर्श पर इलाज कराने को मजबूर हैं. ठंड के मौसम में रिम्स में वृद्ध मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सभी वार्ड फुल हो गये हैं. मेडिसिन विभाग में बुजुर्ग मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
कई वृद्ध मरीजों का इलाज फर्श पर हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जेरिएट्रिक वार्ड शुरू होता, तो वृद्ध मरीजों को वहां बेड उपलब्ध हो जाता. बेड के अभाव में फर्श पर इलाज किया जा रहा है. 65 साल के बिरजू मुंडा व 70 साल के युगल किशोर का इलाज भी फर्श पर किया जा रहा है. बाद में परिजनों के आग्रह पर युगल को मेडिसिन आइसीयू में शिफ्ट किया गया. गौरतलब है कि दो साल पहले रीजनल जेरिएट्रिक सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
रिम्स खुद करेगा मोक्ष वाहनों का संचालन
जेरिएट्रिक वार्ड में कुछ कमी है, जिसके सुधार के लिए पत्र लिखा गया है. अलग से मैनपावर भी नहीं है. यह सही है कि जेरिएट्रिक वार्ड के शुरू होने से वृद्धाें को फर्श पर इलाज नहीं कराना पड़ता.
डॉ जेके मित्रा, इंचार्ज, जेरिएट्रिक वार्ड
हड्डी विभाग में दो दिनों बाद नियमित सर्जरी
रांची. रिम्स के हड्डी विभाग में दो दिन से प्रभावित चल रही मरीजों की सर्जरी बुधवार को नियमित हो गयी. विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी ने बुधवार को आठ मरीजों की मेजर सर्जरी की गयी. मंगलवार को ऑपरेशन थियेटर में पानी भर जाने के कारण जिन मरीजों का ऑपरेशन टाल दिया गया था, उनमें से दो मरीजों का ऑपरेशन बुधवार को किया गया.
स्टोर कर लें पानी, तीन दिनों तक नहीं होगी आपूर्ति
पानी संकट होने पर निगम से करें संपर्क
अभियंता ने लोगों से अपील की है कि अगर इन क्षेत्रों में इस दौरान पानी की गंभीर किल्लत हो, तो इसके लिए लोग नगर निगम से पानी के टैंकर की डिमांड कर सकते हैं. निगम इन मोहल्लों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें