12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू : मुआवजे की मांग को लेकर छह घंटे जाम रखा बमने चौक

वाहन की चपेट में आया कंस्ट्रक्शन कंपनी का चालक, मौत प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया पिपरवार/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ झिलिया नदी के समीप तीखी मोड़ पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बमने निवासी दीपनारायण महतो (27) की मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की […]

वाहन की चपेट में आया कंस्ट्रक्शन कंपनी का चालक, मौत
प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया
पिपरवार/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ झिलिया नदी के समीप तीखी मोड़ पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बमने निवासी दीपनारायण महतो (27) की मौत हो गयी.
घटना सोमवार रात की है. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग को लेकर बमने चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस कारण छह घंटे आवागमन ठप रहा. दीपनारायण बुढ़मू-राय सड़क निर्माण कर रही राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी में टैंकर चालक था. खलारी सीओ रवि कुमार ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिला कर आवागमन बहाल कराया.
रात भर घटनास्थल पर पड़ा रहा शव
जानकारी के अनुसार दीपनारायण महतो (पिता झरी महतो) ड्यूटी के बाद वाटर टैंकर को नाउज स्थित कंपनी के कैंप में खड़ा कर बाइक से वापस लौट रहा था.
इसी क्रम में किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. सुनसान जगह होने के कारण शव रात भर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. सुबह चौकीटांड़ के लोगों की नजर पड़ी, तो परिजनों को सूचित किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स ले गयी. इसके बाद बमने में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह आठ बजे सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पर खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली सदल-बल पहुंचे.
सीओ ने संंबंधित कंपनी से मुआवजा के अलावा प्रखंड से प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. तब दोपहर दो बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. इधर अंत्यपरीक्षण के बाद शव बमने पहुंचने के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बमने श्मशान घाट पर दीपनारायण का अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें