रांची : मुरी स्टेशन के रिले रूम में आग लगने के कारण मुरी स्टेशन का सिग्नल सिस्टम पूरी तरह बंद हो गया है. कुछ ट्रेनों का परिचालन पायलटिंग द्वारा किया जा रहा है. वहीं 17 दिसंबर को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को देर शाम तक सिग्नल प्रणाली को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
ट्रेन संख्या 68041 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर तथा 68042 बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 68035 टाटा-हअिया मेमू पैसेंजर तथा 68036 हटिया-मेमू पैसेंजर दोंनो रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 63595 बोकारो-आसनसोल-मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 68085 खड़गपुर-रांची मेमू पैसेंजर तथा 68086 रांची-खड़गपुर मेमू पैसेंजर दोनों रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाआ पैसेंजर तथा 58661 टाटा-हटिया पैसेंजर दोनों रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर व 58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर दोनों रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर तथा 63597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
आज इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये
ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुरी-कोटशिला-बोकारो की जगह परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-बोकारो होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मुरी-कोटशिला-बोकारो की जगह पुरुलिया-बोकारो से होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस मूरी-बरकाकाना की जगह रांची-टोरी होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 18611 रांची-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस मुरी-बरकाकाना की जगह रांची-टोरी होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस मुरी-चांडिल की जगह मुरी-पुरुलिया-चांडिल होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस चांडिल-मुरी की जगह चांडिल-पुरुलिया-मूरी होकर जायेगी.
ट्रेन संख्या 18312 मंडुवाडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस बरकाकाना-मुरी की जगह टोरी-रांची-हटिया होकर जायेगी.
किस ट्रेन को कहां रोका गया
जयनगर-रांची को तुलीन स्टेशन पर
रांची-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर को जोन्हा में
टाटानगर-रांची को मुरी में
रांची-चोपन इंटरसिटी को सिल्ली में
आसनसोल-रांची मेमू को झालदा में
बोकारो-रांची पैसेंजर को पुंदाग में
पटना-हटिया पाटलिपुत्र को मुरी स्टेशन पर
एलटीटी-रांची को मुरी स्टेशन पर
भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ को मुरी में
हटिया-खड़गपुर पैसेंजर को किता में
टाटा-हटिया मेमू को इलू स्टेशन पर
नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ को बर्लंगा स्टेशन पर