Advertisement
रांची : मई में हत्या की बनी थी योजना, चार किस्तों में दी गयी थी सुपारी की रकम
नौ दिसंबर की रात रामप्रवेश सिंह को घर के सामने ही मारी गयी थी गोली रांची : कांके रोड के सर्वोदय नगर निवासी अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या नौ दिसंबर को उनके घर के सामने कर दी गयी थी़ मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकर्ता राम पाहन ने इसी साल मई माह में हत्या की योजना बना […]
नौ दिसंबर की रात रामप्रवेश सिंह को घर के सामने ही मारी गयी थी गोली
रांची : कांके रोड के सर्वोदय नगर निवासी अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या नौ दिसंबर को उनके घर के सामने कर दी गयी थी़ मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकर्ता राम पाहन ने इसी साल मई माह में हत्या की योजना बना ली थी़
चूंकि जयपुर गांव की 2़ 96 एकड़ जमीन की कीमत तीन करोड़ से अधिक हो रही थी, इसलिए वह हर हाल में उस जमीन को छोड़ना नहीं चाह रहा था़ इसके लिए रामप्रवेश सिंह से उसका कई बार विवाद हुआ था़ वकील ने भी राम पाहन को जान से मारने की धमकी दी थी़ इस कारण वह भी खफा था़ लिहाजा, उसने वकील की हत्या की योजना बनायी थी़
इसी के तहत मई में उसने सतीश मुंडा व शिवम मुंडा को सात लाख रुपये की सुपारी दी थी़ मई में पहली किस्त के रूप में एक लाख, जून में दूसरी किस्त के तीन लाख, अगस्त में तीसरी किस्त के 2़ 50 लाख तथा हत्या के बाद अंतिम किस्त के रूप में 11 दिसंबर को 50 हजार रुपये दिये गये थे़ योजना के मुताबिक सतीश व शिवम ने सतीश पाठक व रोहित तुरी से संपर्क किया़ इसके बाद रोहित ने शंकर भुइंया उर्फ शंकर राम को सुपारी दी़ फिर शंकर ने गोमिया निवासी राजा साव व मिथुन को दस हजार में सुपारी दी थी.
साथ ही राजा साव व मिथुन को अधिवक्ता की पहचान करा दी गयी़ उसका फोटो भी दिखा दिया गया़ नौ दिसंबर को दोनों ने ही सर्वोदय नगर में रेकी की थी. अधिवक्ता जैसे ही ठाकुर गांव से अपनी कार से लौटे, उसी समय राजा साव व मिथुन उनके पास पहुंचे और गाेली मार दी़ गोली लगने से वह वहीं गिर गये़ उन्हें रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़
हत्या के दिन सुरक्षा गार्ड भी छुट्टी पर था
जानकारी के मुताबिक नौ दिसंबर को हत्या के दिन शूटरों ने काफी देर तक रामप्रवेश सिंह के घर के पास रेकी की थी़ उस दिन अधिवक्ता का सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ नहीं था. इसका लाभ भी शूटरों ने उठाया़ जैसे ही अधिवक्ता अपने घर के पास कार से पहुंचे, बात करने के उद्देश्य से लंगड़ा शूटर पहुंचा और गोली मार कर फरार हो गया.
राम पाहन ने कहा, रामप्रवेश उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे, इसलिए करायी हत्या
सबसे पहले सतीश मुंडा को किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार सबसे पहले सात लाख सुपारी लेनेवाले सतीश मुंडा को गिरफ्तार किया गया़ उससे पूछताछ में साफ हो गया कि हत्या का मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता राम पाहन है. उसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया़ उसने कबूल किया कि उसने ही अधिवक्ता की हत्या करायी थी. उसने बताया कि हत्या के लिए उसने सात लाख की सुपारी दी थी़
60 लाख में बेची थी 30 कट्ठा जमीन
राम पाहन ने बताया कि हॉट लिप्स होटल के पास अपनी 30 कट्ठा जमीन 60 लाख रुपये में बेची थी. इसके बाद पैसे को लेकर उसकी भूख बढ़ गयी थी. उसे लगने लगा कि रामप्रवेश उसकी 2़ 96 एकड़ जमीन को हथिया लेगा, तो करोड़ों रुपये उसके हाथ से निकल जायेंगे. इसलिए उसने वकील को रास्ते से हटाने की योजना बनायी थी़
गौरतलब है 2़ 96 एकड़ जमीन पर पहले जंगल था. राम पाहन का कहना है कि वह जमीन मेरे पूर्वजों को दान में मिली थी, जिसे बिरसा उरांव अपना कह कर बेचना चाह रहा था. इसलिए उसेन गलत तरीके से जमीन को समतल करा दिया था़ इस कारण जमीन की कीमत बढ़ गयी थी. चूंकि अधिवक्ता उस जमीन को अपने नाम से एग्रीमेंट नहीं करा सकते थे़ इसलिए बिरसा उरांव को अपनी ओर मिला लिया और सीमा तिर्की व नारायण भगत के नाम से एग्रीमेंट करा कर बेचने लगे़
सभी पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे
पुलिस के अनुसार सातों आरोपियाें को गिरफ्तार करनेवाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा़ इसके लिए ग्रामीण एसपी ने अनुशंसा कर दी है़ ग्रामीण एसपी का कहना है कि टीम को नगद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे़ इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा़
30 कट्ठा जमीन मैरेज हॉल के लिए ले रखी है
बताया जाता है कि रामप्रवेश ने 2़ 96 एकड़ जमीन में से 30 कट्ठा जमीन मैरेज हॉल के लिए रख ली थी. उस जमीन पर बाउंड्री भी करा दी थी. कुछ दिन के बाद उस जमीन पर मैरेज हॉल बनने का काम शुरू होना था़
रविवार को खस्सी भात की पार्टी होने वाली थी : अधिवक्ता को रास्ते से हटाने की खुशी में राम पाहन ने खस्सी-भात की पार्टी देने वाला था़ रविवार (15 दिसंबर) को दिन तय हुआ था़ उसके पहले ही साथियों के साथ पकड़ा गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement