Advertisement
रांची : लूट के आरोप में कई युवक गिरफ्तार, मौज-मस्ती के लिए करते थे चोरी और छिनतई
हाल के दिनों में पुलिस ने चोरी और लूट के आरोप में कई युवकों को किया है गिरफ्तार रांची : राजधानी में युवक जल्द पैसा कमाने की चाहत और मौज-मस्ती के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बात का खुलासा उन अपराधियों ने किया […]
हाल के दिनों में पुलिस ने चोरी और लूट के आरोप में कई युवकों को किया है गिरफ्तार
रांची : राजधानी में युवक जल्द पैसा कमाने की चाहत और मौज-मस्ती के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बात का खुलासा उन अपराधियों ने किया है, जिन्हें हाल के दिनों में पुलिस ने चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है. कुछ ऐसे लोग भी गिरफ्तार किये गये हैं, जो जेल से निकलने के बाद सुधर सकते थे, लेकिन पैसे कमाने की चाहत और मस्ती के लिए रुपये जुगाड़ करने लिए उन्होंने फिर से अपराध करना शुरू कर दिया. इसके अलावा कुछ युवक सिर्फ नशे के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर चुके हैं.
हाल में गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने जो जानकारी दी
आठ दिसंबर : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने चोरी के केस में चार आरोपी पिंटू, अभिजीत, समीर अंसारी और अशफाक अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. असफाक के अलावा तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. जल्द पैसा कमाने की चाहत और मौज-मस्ती के लिए पैसा जुगाड़ करने के लिए तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सात दिसंबर : डोरंडा थाना की पुलिस ने चेन लूट की घटना मेें शामिल होने के आरोप में मो कैफ और दिलगश गद्दी के अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों युवक सिर्फ जल्द पैसा कमाने की चाहत और मौज-मस्ती के लिए रुपये जुगाड़ करने के लिए लूटपाट करते थे.
14 नवंबर : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने 17 सितंबर को हरमू चौक स्थित सुधा डेयरी दुकान में चाकू के बल पर हमला कर लूटपाट के आरोप में अभिषेक कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम रातू रोड का रहने वाला था. उसने जल्द पैसा कमाने की चाहत और मौज-मस्ती के लिए घटना को अंजाम देने की जानकारी दी.
नौ अगस्त : लालपुर थाना की पुलिस ने चेन लूट की 11 घटनाओं में शामिल होने के आरोप गिरोह के सरगना ऋषभ कुमार के अलावा गौरव सिंह और रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ऋषभ उर्फ छोटू आइटीआइ का छात्र था. जबकि रजनीश आइटीआइ पास कर चुका था. लेकिन तीनों जल्द पैसा कमाने और मौज-मस्ती के अलावा नशे के लिए पैसे जुगाड़ करने के लिए चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement