कोल्हान के नेता कृष्णा मार्डी को झारखंड की मुख्यधारा वाली चार पार्टियों में रहने का अनुभव है. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से की थी. इसी पार्टी के टिकट पर पहले वह सरायकेला से दो बार विधायक बने, फिर सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद. इसके बाद 1992 में उन्होंने झामुमो से इस्तीफा देकर अपना अलग झामुमो (मार्डी) गुट बनाया. फिर 1996 में झामुमो में ही इसका विलय कर दिया. बाद में वह भाजपा, अाजसू व कांग्रेस में भी रहे.
1981 झामुमो में शामिल
1985 सरायकेला से विधायक
1990 सरायकेला से विधायक
1991 सिंहभूम लोकसभा से झामुमो के सांसद
1991 विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दिया
1992 झामुमो से इस्तीफा देकर झामुमो मार्डी गुट का गठन, अध्यक्ष बने
1996 झामुमो में झामुमो मार्डी का विलय किया
2000 पोटका से झामुमो प्रत्याशी, हारे
2006 भाजपा में शामिल
2008 आजसू में शामिल
2009 आजसू के टिकट पर पोटका से चुनाव लड़ा
2013 कांग्रेस में शामिल हो गये.
2014 कांग्रेस से इस्तीफा
2015 झामुमो उलगुलान संगठन बनाया
2017 जनमत मोर्चा में शामिल
