रांची : दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को आयकर विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के पास से 35 लाख रुपये जब्त किये हैं.
रांची एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान उनके बैग में रुपये होने की जानकारी जांच एजेंसी को मिली थी. नियमानुसार यात्री के गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर आयकर विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद पैसा जब्त किया जाता है. इस नियम के तहत आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू को रांची एयरपोर्ट पर नहीं रोका और उन्हें दिल्ली जाने दिया.
आयकर अधिकारियों ने सांसद के पास पैसा होने की सूचना दिल्ली आयकर विभाग को दी और जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया. इसके बाद दिल्ली आयकर के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सांसद को रोककर पैसों के स्रोत के बारे में पूछताछ की. सांसद द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने की वजह से फिलहाल 35 लाख रुपये जब्त कर लिये गये हैं. वहीं आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा है. इस संबंध में सांसद धीरज साहू से बात करने के लिए उनके नंबर पर फोन किया गया, तो उनके प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद हाउस में हैं.