Advertisement
रांची : लॉ की छात्रा से दुष्कर्म मामले में कल चार्जशीट करेगी पुलिस
कांके : एफएसएल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की हुई पुष्टि रांची : लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में कांके थाना की पुलिस ने एफएसएल से रिपोर्ट ले ली है रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है़ कांके पुलिस का कहना है कि अब उसके पास पुख्ता सबूत है़ उसके अाधार पर […]
कांके : एफएसएल रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की हुई पुष्टि
रांची : लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में कांके थाना की पुलिस ने एफएसएल से रिपोर्ट ले ली है रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है़ कांके पुलिस का कहना है कि अब उसके पास पुख्ता सबूत है़
उसके अाधार पर 13 दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट जमा की जायेगी़ साथ ही मामले में स्पीडी ट्रायल करने का आग्रह किया जायेगा़ पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है कि अदालत खुद भी इस मामले में संज्ञान लेकर स्पीडी ट्रायल का निर्णय ले सकती है.
गौरतलब है कि 26 नवंबर की शाम लॉ की छात्रा से 12 युवकों ने दुष्कर्म किया था़ 27 नवंबर को छात्रा ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी
28 नवंबर को कांके पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था अौर 29 नवंबर को जेल भेज दिया गया था़ पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा के कपड़ों को एफएसएल भेजा गया था, उसी की जांच की गयी है. वहीं, छात्रा ने भी टीआइ परेड में सबसे पहले बाइक (जेएच 01डीक्यू-8951) चालक युवक की पहचान की थी़ उसके बाद सारे युवकाें की पहचान की थी़ उसने पुलिस को बताया कि बाइक चला रहा युवक ही उसे गाड़ी पर बैठा कर ले गया था. उसके बाद उसने दोस्तों को बुला कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था़
इतने सबूत दिये जायेंगे कि आरोपियों को सजा हो : पुलिस का कहना है कि सभी सबूत अदालत में पेश किये जायेंगे. उसके आधार पर सभी 12 आरोपियों को अवश्य सजा होगी़ पुलिस के अनुसार आठ लोगों ने लॉ की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है, जबकि चार ने दुष्कर्म में साथ दिया था. वहीं, एक युवक सुनील के पास से छात्रा से लूटा गया मोबाइल फोन और हथियार मिला था़ जिस हथियार से छात्रा व उसके दोस्त को डराया गया था़
पुलिस कैसे पहुंची थी आरोपियाें तक : पुलिस ने बताया कि छात्रा ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था उसी के आधार पर सबसे पहले बाइक जिस युवक के नाम से है, उसे हिरासत में लिया था़ उसके बाद एक-एक कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था़ इसके लिए 27 नवंबर को तीन टीमों का गठन किया गया था़ तीनों टीमों ने अलग-अलग छापेमारी की और उस दिन 16 युवकों को गिरफ्तार किया था़ हालांकि उसमें से चार युवक घटना में शामिल नहीं थे, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया था़
एसबेस्टस उखाड़ कर घर में घुसी थी पुलिस : इस घटना में सुनील मुंडा की कार का इस्तेमाल किया गया था. उसी कार से आरोपी घटनास्थल पर गये थे़ उसी ने छात्रा का मोबाइल भी लूट लिया था़ उसके संबंध में आरोपियों द्वारा बताये जाने पर पुलिस उसके घर छापेमारी करने गयी थी़ जब उसने दरवाजा नहीं खोला. तब पुलिस उसके घर का एस्बेस्टस उखाड़ कर अंदर घुसी थी़ तलाशी लेने पर छात्रा का मोबाइल व हथियार मिला था़ उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था़
2018 में हो चुकी है फांसी की सजा
अदालत ने वर्ष 2018 में 10 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी गांधी उरांव को फांसी की सजा सुनायी थी़ वह बस का खलासी था. उसने वर्ष 2016 में खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से एक नाबालिग को बहला-फुसला कर कब्रिस्तान के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी थी़ उसी मामले के अभियुक्त को फांसी की सजा हुई थी़ इस मामले में लोअर बाजार में प्राथमिकी दर्ज हुई थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement