Advertisement
रांची : तीन जगहों से वाहन चेकिंग में आठ लाख रुपये बरामद
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को अलग-अलग शहरों से आठ लाख रुपये बरामद किये गये. मैथन में चार लाख, रांची में दो लाख व चास में दो लाख रुपये बरामद किये गये. इस क्रम में रांची कॉलेज मोड़ के पास एक फॉरच्यूनर (एसयूवी) से दो लाख बरामद किये गये. […]
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को अलग-अलग शहरों से आठ लाख रुपये बरामद किये गये. मैथन में चार लाख, रांची में दो लाख व चास में दो लाख रुपये बरामद किये गये.
इस क्रम में रांची कॉलेज मोड़ के पास एक फॉरच्यूनर (एसयूवी) से दो लाख बरामद किये गये. इस संबंध में सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि जब्त राशि के बारे में कमेटी जांच कर उचित निर्णय लेगी. उक्त राशि गेतलातू स्थित बीआइटीटी के चेयरमैन रंजीत कुमार की है.
वह पैसा लेकर वाहन से गेतलातू से कांके रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. वहीं मैथन में स्टैटिक सर्विलांस की टीम ने मुकुल पेट्रोल पंप के समीप एनएच 2 पर मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार (संख्या डब्लूबी 38 एआर 3527) से नगद चार लाख रुपये जब्त किये. कार में आसनसोल निवासी दीपक अग्रवाल एवं राजेश पासवान सवार थे. दोनों ने टीम को बताया कि पैसा आसनसोल से धनबाद ले जाया जा रहा था. वहीं चास थाना क्षेत्र में आइटीआइ मोड़ के पास सोमवार की देर रात कार (जेएच 09 एएन-3273) से दो लाख रुपये नकद बरामद किये. कार स्क्रैप व्यवसायी बारी-को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी दिवाकर कुमार साव की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement