Advertisement
पांचवां चरण : संताल परगना की 16 सीटों पर 289 नामांकन, रणधीर की संपत्ति चार, तो पत्नी की आठ गुना बढ़ी
नामांकन समाप्त, अंतिम दिन 119 ने भरा परचा, सर्वाधिक नामांकन जरमुंडी में, 28 प्रत्याशियों ने किया नोमिनेशन सबसे कम प्रत्याशी पोड़ैयाहाट में, 10 ने किया नामांकन आज होगी स्क्रूटनी, छह तक नाम वापस लिये जा सकेंगे देवघर : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर अंतिम दिन कृषि मंत्री रणधीर […]
नामांकन समाप्त, अंतिम दिन 119 ने भरा परचा, सर्वाधिक नामांकन जरमुंडी में, 28 प्रत्याशियों ने किया नोमिनेशन
सबसे कम प्रत्याशी पोड़ैयाहाट में, 10 ने किया नामांकन आज होगी स्क्रूटनी, छह तक नाम वापस लिये जा सकेंगे
देवघर : विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर अंतिम दिन कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह सहित 119 नामांकन दाखिल किया. इस तरह संताल परगना में देवघर और मधुपुर को छोड़ कर शेष सीटों पर कुल 289 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया है. चार दिसंबर को स्क्रूटनी होगी और छह दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. जबकि पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा.
सबसे अधिक जरमुंडी में नोमिनेशन : संताल परगना में सबसे अधिक नामांकन जरमुंडी विधानसभा सीट के लिए हुआ है. कुल 28 प्रत्याशियों ने यहां नामांकन दाखिल किया है. जबकि सबसे कम 10 नोमिनेशन पोड़ैयाहाट में हुआ है. राजमहल से 26, सारठ व गोड्डा से 25-25 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. जामा और नाला से 20-20 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया है.
नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री डॉ लोइस मरांडी, मंत्री रणधीर कुमार सिंह, मंत्री राज पलिवार, विधायक नारायण दास, अमित मंडल, अशोक कुमार, प्रदीप यादव, नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, अनंत ओझा, ताला मरांडी, आलमगीर आलम, सीता सोरेन, बादल पत्रलेख, अकिल अख्तर, एमटी राजा, केताबुद्दीन शेख, मिस्त्री सोरेन, सालखन मुर्मू सहित 285 प्रत्याशी शामिल हैं.
रणधीर की संपत्ति चार, तो पत्नी की आठ गुना बढ़ी
2014 में रणधीर पर सात केस था, 2019 में तीन केस ही है
हलफनामा के अनुसार, रणधीर के पास 2019 में 2.10 करोड़ और पत्नी के पास 2.96 करोड़ की चल-अचल संपत्ति
सीट नामांकन
जरमुंडी 28
राजमहल 26
सारठ 25
गोड्डा 25
महगामा 21
जामा 20
नाला 20
दुमका 16
सीट नामांकन
जामताड़ा 16
शिकारीपाड़ा 15
बरहेट 15
महगामा 14
पाकुड़ 13
बोरियो 13
लिट्टीपाड़ा 12
पोड़ैयाहाट 10
2014 में चल संपत्ति
रणधीर के नाम : 32.96 लाख
पत्नी के पास : 18.06 लाख
अचल संपत्ति
रणधीर के नाम : 10 लाख
पत्नी के पास : 17 लाख
2019 में चल संपत्ति
रणधीर के नाम : 28.81 लाख
पत्नी के पास : 20.95 लाख
अचल संपत्ति
रणधीर के नाम : 1.81 करोड़
पत्नी के पास : 2.75 करोड़
सारठ से 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा
मधुपुर : नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन मंगलवार को सारठ विधानसभा से 13 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. सबसे पहले कृषि मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा के समक्ष नामांकन भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement