ePaper

प्रत्याशी को परख कर वोट करें, सही काे चुनें

3 Dec, 2019 1:47 am
विज्ञापन
प्रत्याशी को परख कर वोट करें, सही काे चुनें

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं से बातचीत लोकतंत्र के महापर्व के तहत 12 दिसंबर को रांची में वोटिंग होनी है. इस वोटिंग को लेकर राज्य के युवाओं में भी गजब का उत्साह है. युवाओं का यह कहना था कि बेहतर कल की उम्मीद हम तभी कर सकते हैं. जब हम सही को चुनेंगे. […]

विज्ञापन
  • पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं से बातचीत
लोकतंत्र के महापर्व के तहत 12 दिसंबर को रांची में वोटिंग होनी है. इस वोटिंग को लेकर राज्य के युवाओं में भी गजब का उत्साह है. युवाओं का यह कहना था कि बेहतर कल की उम्मीद हम तभी कर सकते हैं. जब हम सही को चुनेंगे. सही को चुनने के लिए हम सबों का यह दायित्व है कि हम सब उस दिन घरों से निकल कर सबसे पहले वोट करें. क्योंकि जब हम अच्छे लोग वोट नहीं करते हैं, तभी कोई गलत आदमी कुर्सी पर बैठ जाता है.
पांच सालों में मताधिकार का यह मौका आता है. इसलिए राज्य के हर नागरिक को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. जो इस मौके से चूकेंगे, वो गलत प्रत्याशी के चुने जाने पर अगले पांच साल के लिए केवल पछतायेंगे.
अंकित सिंह.
नेता चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे तो करते हैं. लेकिन चुनाव जीतते ही सब भूल जाते हैं. आज पढ़-लिख कर युवा बेरोजगार हैं. सक्षम होने के बाद भी युवाओं के पास काम नहीं है. सरकार को इस पर गंभीरता से कदम उठाना चाहिए.
कुलदीप तिर्की.
महिला व युवतियों की सुरक्षा चुनाव में अहम मुद्दा बनना चाहिए. आये दिन महिला हिंसा की खबरें आती रहती है, लेकिन इस पर किसी पार्टी का ध्यान नहीं है. राज्य के सभी दलों को इस पर मंथन करना चाहिए.
निधि कुमारी.
मतदान के दिन को हम सब केवल छुट्टी के दिन के रूप में न मनायें. बल्कि इस दिन हम सब सारे काम को छोड़ कर सबसे पहले मतदान करें. तभी हमारी पसंद को जन प्रतिनिधि को चुनाव जीतने का अवसर मिल सकता है.
प्रीति सिंह.
एक बेहतर कल के लिए हम सबों को वोट करना चाहिए. क्योंकि जब हम किसी अच्छे प्रत्याशी को चुनेंगे तो वह अच्छा व्यक्ति भी हम लोगों के लिए अच्छा काम करेगा. इसलिए प्रत्याशी के बारे में जानकारी हासिल कर नेता का चुनाव जरूर करें.
नुपूर भेंगरा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar