रांची : राजधानी रांची में नगर निगम के एक दर्जन से अधिक पार्क हैं. इन पार्कों में किसी में पांच रुपये, तो किसी में प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. हालांकि शहर के लोग लगातार इसका विरोध करते आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पार्कों में इंट्री फ्री होनी चाहिए. शहरवासियों की इस मांग पर मुहर लगाते हुए नगर निगम ने नये साल यानी 2020 से शहर के सभी पार्कों में आम लोगों के नि:शुल्क प्रवेश का निर्णय लिया है.
स्वामी विवेकानंद पार्क कोकर से होगा शुभारंभ : रांची नगर निगम द्वारा डिस्टिलरी पुल के समीप बनाया गया स्वामी विवेकानंद पार्क पिछले तीन माह से बंद है. अब इस पार्क को चालू कराने के लिए निगम ने शहर की एक स्वयंसेवी संस्था से संपर्क किया है. संस्था ने भी सहमति जतायी है कि निगम अगर इस पार्क की देखरेख की जिम्मेवारी उसे देता है, तो संस्था पार्क का मेंटेनेंस नि:शुल्क करेगी. संस्था द्वारा नि:शुल्क मेंटेनेंस किये जाने के कारण निगम अब इस पार्क को आम लोगों के प्रवेश के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क करने की तैयारी में है.
पूरे शहर में लागू होगा यह फॉर्मूला : स्वामी विवेकानंद पार्क से शुरू होने वाले इस फॉर्मूले को वर्ष 2020 में शहर के सभी पार्कों में लागू किया जायेगा. फिर शहर के सभी पार्क आम लोगों के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क होंगे.