20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा, मिलेगा बहुमत, आजसू रहेगी हमारे साथ

रांची : चतरा और गढ़वा के चुनावी दौरे पर झारखंड आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजे के बाद फिर से एक बार भाजपा और आजसू साथ होंगे. झारखंड में भाजपा हर सीट पर चुनाव लड़ रही है, मुझे भरोसा है कि झारखंड में पूर्ण बहुमत […]

रांची : चतरा और गढ़वा के चुनावी दौरे पर झारखंड आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजे के बाद फिर से एक बार भाजपा और आजसू साथ होंगे.
झारखंड में भाजपा हर सीट पर चुनाव लड़ रही है, मुझे भरोसा है कि झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बिना किसी के समर्थन की बनेगी. कमल के निशान की सरकार बनेगी. श्री शाह ने उक्त बातें राजधानी में एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कही. इस सवाल पर कि अगले मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे, श्री शाह ने कहा कि स्वाभाविक है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता चूक नहीं करेंगे. यहां फिर डबल इंजन की स्थिर सरकार आयेगी. पहले अस्थिर सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा था, एक पूरा रैकेट था. झारखंड के लोगों ने इसे देखा है. आज यहां विपक्ष ने सिद्धांत विहीन, अलग-अलग विचारों का गठबंधन बनाया है. राज्य की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास का मौका देगी.
फिर स्थिर सरकार बनी, तो झारखंड को बनायेंगे देश का नंबर वन राज्य :
चतरा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ गरीबी की जात देखते हैं.
जब तक कांग्रेस की सरकार रही झारखंड नहीं बनने दिया. भाजपा की सरकार ने झारखंड बनाया और नरेंद्र मोदी व रघुवर दास ने इसे संवारने का काम किया है. कांग्रेस व जेएमएम मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. जब-जब दोनों पार्टियों की झारखंड में सरकार रही है, तब-तब घोटाले हुए हैं. हमारी पार्टी की सरकार में एक रुपये का भी घोटाला नहीं हुआ है.
श्री शाह ने कहा कि फिर एक बार राज्य में स्थिर सरकार बनी, तो झारखंड को देश का नंबर वन राज्य बनायेंगे. श्री शाह ने कहा कि जब हमारी सरकार ने शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया, तो राहुल बाबा कमेंट करते थे कि शौचालय बनाने से विकास नहीं होता. उन्हें क्या पता महिलाओं का सम्मान क्या होता है. गरीब ही इसे बता सकता है. हमारी पार्टी ने चाय वाले को पीएम व मजदूर को सीएम बनाया. मनमोहन सिंह की सरकार में पाकिस्तान से आकर आतंकवादी घटना का अंजाम देते थे. मोदी जी ने घर में घुस कर मारने का काम किया है.
कांग्रेस राम मंदिर नहीं चाहती थी. कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई टालने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर फैसला दिया कि मंदिर बनेगा और भगवान को ज्यादा दिन तक तिरपाल में नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि कश्मीर से 370 हटाने व राम मंदिर के मामले को हमारी सरकार ने सुलझा लिया है. गृह मंत्री ने कहा कि चतरा में स्टील प्लांट प्रस्तावित हैं. राज्य में हमारी सरकार बनी तो यह सपना बहुत जल्द पूरा होगा.
गढ़वा : ओबीसी का आरक्षण बढ़ेगा, लेकिन एसटी-एससी का नहीं घटेगा
अमित शाह ने कहा है कि झारखंड में उनकी सरकार बनते ही ओबीसी का आरक्षण बढ़ाया जायेगा, लेकिन इसके लिए एससी व आदिवासियों को मिल रहे आरक्षण को कम नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य का विरोध करनेवाली कांग्रेस व राज्य की मांग के लिये गोली खानेवाला झामुमो आज निजी स्वार्थ के लिए एक मंच पर आ गये हैं. श्री शाह ने कहा कि गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झामुमो के गुंडे गोली चला रहे हैं. वे अपने आप को क्या समझते हैं? वे जितनी हिंसा करेंगे, कमल का फूल उतना ही ज्यादा खिलेगा.
उन्होंने कहा कि विरोधी दल यह कह रहे हैं कि झारखंडियों को कश्मीर व धारा 370 से क्या मतलब है. लेकिन 23 दिसंबर को मतपेटी खुलने दीजिए पता चल जायेगा कि मतलब है या नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री शाह ने कहा कि 70 सालों से कश्मीर में आतंकवाद चल रहा था. भाजपा ने पूर्ण बहुमत मिलते ही 370 व 35 ए को समाप्त किया.
चतरा में बोले
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई टालने के लिए आवेदन दिया था
कश्मीर से 370 हटाने व राम मंदिर के मामले को हमारी सरकार ने सुलझाया
गढ़वा में बोले
झारखंड अलग राज्य का विरोध करनेवाली कांग्रेस व राज्य की मांग के लिए गोली खानेवाला झामुमो आज निजी स्वार्थ के लिए एक मंच पर आ गये हैं
चुनावी बोल
डबल इंजन की सरकार बनी, तो उग्रवाद मुक्त होगा झारखंड
कांग्रेस और झामुमो की नीयत लूटने की है. पहले हर साल सरकार गिरती थी. 2014 में राज्य के लोगों ने बहुमत की सरकार बनायी. डबल इंजन की सरकार होने के कारण राज्य में विकास हुआ. उग्रवाद अंतिम सांसे गिन रहा है. इस बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और उग्रवाद मुक्त झारखंड बनेगा.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री (गुमला में)
डबल इंजन की सरकार में भूख से मौत, फिर भी कर रहे विकास का दावा
राज्य में पांच साल से डबल इंजन की सरकार चल रही है, लेकिन क्या हुआ. यहां कई लोगों की भूख से मौत हो गयी. इसके बाद भी सरकार कहती है कि विकास हो रहा है. झाविमो की सरकार बनी, तो सभी गरीबों का राशन कार्ड बनवायेंगे. खेतों तक पानी पहुंचायेंगे. टेट पास सभी पारा शिक्षकों को स्थायी करेंगे.
बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो (गढ़वा में)
बनेगी गांव की सरकार राज्य में आजसू ही ला सकती है खुशहाली
इस बार झारखंड में गांव की सरकार बनेगी. जल, जंगल, जमीन की रक्षा करते हुए आजसू ही राज्य में खुशहाली ला सकती है. आजसू ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की नीति बना ली है. साथ ही सहिया व अन्य अनुबंध कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय के लिए आजसू प्राथमिकता के साथ कार्य करेगी.
सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो (हुसैनाबाद में)
भाजपा ने जल-जंगल जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेच दिया
झारखंड राज्य गठन के बाद सबसे अधिक 16 साल तक यहां भाजपा ने राज किया. इस दौरान भाजपा ने झारखंड के जल, जंगल एवं जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचा. सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नेवाले लालू प्रसाद को भाजपा ने जेल भेज दिया है. इस बार राज्य की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी.
तेजस्वी यादव, राजद नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (गढ़वा में)
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel