11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म, 14 साल की सजा

रांची : अपर न्यायायुक्त कसिका एम प्रसाद की अदालत ने दुष्कर्म मामले में आरोपी अभिनंदन को दोषी करार करते हुए 14 साल की सजा सुनायी है़ साथ ही 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है़ जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी़ मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण […]

रांची : अपर न्यायायुक्त कसिका एम प्रसाद की अदालत ने दुष्कर्म मामले में आरोपी अभिनंदन को दोषी करार करते हुए 14 साल की सजा सुनायी है़ साथ ही 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है़ जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी़
मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का है़ अभिनंदन के खिलाफ 13 मार्च 2015 को कांके थाना में युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी़ इस मामले में अभिनंदन को 27 जून 2015 के जेल भेजा गया था़ वर्तमान में वह जमानत पर है़ सजा सुनाने के दौरान मंगलवार को वह अदालत में उपस्थित था.
क्या है मामला : प्राथमिकी में युवती ने कहा था कि अभिनंदन की मां से वह ट्यूशन पढ़ने उनके घर जाती थी़ एक बार उसकी मां बाहर गयी हुई थी़ं इस कारण युवती दो दिनों से लौट जा रही थी़ उसके कई डाउट क्लियर नहीं हो रहे थे, इससे वह परेशान थी़ उसने यह बात अभिनंदन को बतायी़
इस पर उसने सारा डाउट क्लियर करने की बात कहते हुए कर उसे पढ़ाने लगा़ इसी दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया़ जब युवती देहरादून पढ़ने गयी तो अभिनंदन वहां भी पहुंच गया और शारीरिक संबंध बनाया़ इसके बाद युवती ने कहा कि अब तो वह बदनाम हो गयी है़ अब उससे शादी कौन करेगा़ उस पर अभिनंदन उसे शादी का झांसा देने लगा और शारीरिक संबंध बनाते रहा. इस बीच अभिनंदन की शादी दूसरी लड़की से होने की जानकारी युवती को मिल गयी. उसने अभिनंदन पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह मुकर गया़ उसके बाद युवती ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें