17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पहले दो चरणों में 405 पुरुष और 44 महिला उम्मीदवार मैदान में

रांची : राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में 405 पुरुष और 44 महिला प्रत्याशी हैं. अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए कुल 189 उम्मीदवार हैं. इसमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार […]

रांची : राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में 405 पुरुष और 44 महिला प्रत्याशी हैं. अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए कुल 189 उम्मीदवार हैं. इसमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं. सात दिसंबर को दूसरे चरण की 20 सीटों पर होनेवाले चुनाव में 260 उम्मीदवार हैं. उनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी हैं.
पहले चरण का चुनाव चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर में होना है.
इस चरण के लिए भाजपा के 11 पुरुष व एक महिला, बीएसपी के 11 पुरुष व एक महिला, सीपीआई के चार पुरुष, सीपीआई एम के एक पुरुष, कांग्रेस के छह पुरुष, एनसीपी के एक पुरुष व एक महिला, एआईटीसी के तीन पुरुष, आजसू पार्टी के दो पुरुष व एक महिला, आरजेडी के तीन पुरुष, जेवीएम के 12 पुरुष व एक महिला और झामुमो के चार पुरुष प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. इसके अलावा अन्य पंजीकृत राजनीतिक दलों के 59 पुरुष और सात महिलाओं समेत 57 पुरुष और तीन महिला निर्दलीय लड़ रहे हैं.
दूसरे चरण में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (पश्चिमी), सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा सीट के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है.
इस चरण के चुनाव में भाजपा के 18 पुरुष व दो महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के दो पुरुष, सीपीआई एम के एक पुरुष, कांग्रेस के छह पुरुष, एनसीपी के एक पुरुष व एक महिला, एआईटीसी के पांच पुरुष व एक महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व दो महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व चार महिला, झामुमो के 13 पुरुष व एक महिला प्रत्याशी हैं. इसके अलावा अन्य पंजीकृत राजनीतिक दलों के 78 पुरुष और 13 महिलाओं समेत 67 पुरुष और छह निर्दलीय महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें