19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

रांची : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. अंतिम चरण में राज्य के कुल 16 विधानसभा सीटों के लिए में चुनाव होना है. इनमें संताल परगना के छह जिले शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार […]

रांची : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. अंतिम चरण में राज्य के कुल 16 विधानसभा सीटों के लिए में चुनाव होना है. इनमें संताल परगना के छह जिले शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चुनाव के दौरान कुल 6,738 बैलेट और कंट्रोल यूनिट लगाये जाएंगे. वहीं, पांचवें चरण के दौरान करीब सात हजार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.

श्री चौबे ने बताया कि इसीआइ के निर्देश पर चुनाव कार्य में संलग्न कुछ अधिकारियों को हटाया गया है. बुंडू एसडीओ की जगह पर लोहरदगा से उत्कर्ष गुप्ता को जबकि एसडीओ चास की जगह पर साहिबगंज के पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह को उनके स्थान पर भेजा गया है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर बड़कागांव के डीएसपी पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शिकायत का कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है.

आपको बता दें कि झारखंड में पांच चरणों में मतदान होना है. इस दौरान कृपाशंकर झा, शैलेश चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

3 दिसंबर तक प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे नामांकन
पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख के बाद तीन दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस फेज के नामांकन पत्रों की जांच इसके अगले दिन यानी चार दिसंबर को की जाएगी. छह को नाम वापसी की तारीख और सिंबल प्रदान करने की तारीख होगी. वहीं 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को सभी चरणों की एक साथ मतगणना होगी.

16 विधानसभा सीटों के लिए यहां होगा चुनाव
पांचवें चरण के चुनाव शेड्यूल के मुताबिक राज्य के छह जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर मतदान कराये जाएंगे. इनमें राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, नाला, जामताड़ा सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट पर वोटिंग शामिल है.

एक नजर आंकड़ों पर

  • कुल मतदान केंद्रों की संख्या : 5389
  • शहर में स्थित मतदान केंद्र : 269
  • ग्रामीण इलाके में स्थित मतदान केंद्र : 5120
  • कुल मतदान केंद्र स्थलों की संख्या : 4096
  • शहर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या : 157
  • ग्रामीण इलाके में स्थित मतदान केंद्रों की संख्या : 3939
  • कुल मतदाताओं की संख्या : 40, 03, 183
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या : 20, 49, 140
  • महिला मतदाताओं की संख्या : 19, 54, 013
  • थर्ड जेंडर : 30
  • नये मतदाताओं की संख्या (18 से 19 साल के बीच) : 67, 045
  • नये मतदाता पुरुष : 40, 711
  • नये मतदाता महिला : 26, 330
  • नये मतदाता थर्ड जेंडर : 04
  • दिव्यांग मतदाता : 49,446
  • 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता : 41,505

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें