Advertisement
रांची :उदघाटन से पहले ही होने लगा जलमीनार में रिसाव
रांची : सिंह मोड़ स्थित जिला प्रशासन के गेस्ट हाउस में नवनिर्मित जलमीनार में उदघाटन से पहले ही रिसाव शुरू हो गया है. जलमीनार को चेक करने के लिए जब पानी भरा गया, तो चारों तरफ से रिसाव शुरू हो गया. इस जलमीनार को बने दो वर्ष हुए हैं. इस जलमीनार से सिंह मोड़, हटिया, […]
रांची : सिंह मोड़ स्थित जिला प्रशासन के गेस्ट हाउस में नवनिर्मित जलमीनार में उदघाटन से पहले ही रिसाव शुरू हो गया है. जलमीनार को चेक करने के लिए जब पानी भरा गया, तो चारों तरफ से रिसाव शुरू हो गया. इस जलमीनार को बने दो वर्ष हुए हैं. इस जलमीनार से सिंह मोड़, हटिया, तुपुदाना क्षेत्र के लोगों को पानी की आपूर्ति की जानी है.
इस संबंध में पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि उस जलमीनार में रामपुर से पानी आना है. रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित होने की वजह से पिछले दो वर्ष से योजना पूरी नहीं की जा सकी है. जलमीनार को बने काफी दिन बीत चुके हैं. जलमीनार में शुरुआती टेस्टिंग में रिसाव होना सामान्य बात है. उसकी मरम्मत कर दुरुस्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement