12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस की नली में फंसी थी सीटी, बोलने पर आती थी सीटी की आवाज, रिम्स में सर्जरी कर निकाला

रांची : हटिया निवासी 10 वर्षीय पंकज कुमार की सांस की नली में फंसी सीटी काे रिम्स के शिशु सर्जन डॉ हिरेंद्र बिरूआ ने शनिवार को ऑपरेशन कर निकाला है. सीटी फंस जाने के कारण बच्चे के बोलने पर गले से सीटी जैसी आवाज निकल रही थी. बच्चा जब तेजी से सांस लेता था, तो […]

रांची : हटिया निवासी 10 वर्षीय पंकज कुमार की सांस की नली में फंसी सीटी काे रिम्स के शिशु सर्जन डॉ हिरेंद्र बिरूआ ने शनिवार को ऑपरेशन कर निकाला है. सीटी फंस जाने के कारण बच्चे के बोलने पर गले से सीटी जैसी आवाज निकल रही थी. बच्चा जब तेजी से सांस लेता था, तो सीटी बजने लगती थी.

पांच दिनों तक अपने स्तर से इलाज के बाद परिजन शनिवार को बच्चे को लेकर रिम्स के शिशु सर्जरी विभाग में पहुंचे. यहां सर्जरी कर सीटी को निकाला गया. परिजनों ने बताया कि बच्चा मुंह में सीटी लेकर खेल रहा था. इसी दौरान सीटी सांस की नली में जा फंसी. डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि बच्चे को छोटी वस्तु नहीं दें.

अक्सर देखा जाता है कि बच्चे छोटी वस्तु हाथ में लेकर खेलते रहते हैं, लेकिन अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत घड़ी में लगने वाली बैट्री के फंसने से होती है. इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें