Advertisement
कांके : तीन वाहनों से 11 लाख रुपये जब्त किये गये
कांके : कांके थाना के बोड़ेया चौक स्थित पुलिस चेकनाका से रामगढ़ (रांची रोड) के व्यवसायी सुनील कुमार की कार (जेएच24बी-0391) से फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी की टीम ने 5,49,950 रुपये बरामद की है़ इस संबंध में अधिकारियों ने पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. साथ ही व्यवसायी कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर […]
कांके : कांके थाना के बोड़ेया चौक स्थित पुलिस चेकनाका से रामगढ़ (रांची रोड) के व्यवसायी सुनील कुमार की कार (जेएच24बी-0391) से फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी की टीम ने 5,49,950 रुपये बरामद की है़ इस संबंध में अधिकारियों ने पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. साथ ही व्यवसायी कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर पाये. घटना गुुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है.
कांके थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, बीडीओ कांके ज्ञान शंकर जयसवाल ने बताया कि चेकनाका में फ्लाइंग स्कॉट टीम के गौरव मिश्रा, एएसआइ वासुकी प्रसाद भास्कर, विजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में उक्त कार गुजरी, तो उसे रोका गया. पुलिस ने जब जांच की, तो बैग में नकदी पाया गया. सुनील कुमार ने कहा है कि उनकी रामगढ़ रांची रोड में पान की दुकान है. दुकान की सामग्री खरीदने के लिए पंडरा (रांची) जा रहे थे.
जगन्नाथपुर में कार से 5.84 लाख बरामद
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर में राजकीय रस्सैल उच्च विद्यालय के सामने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान देर शाम एसएसटी की टीम ने कार से 5.84 लाख रुपये जब्त किये. कार नोवामुंडी के अरुण कुमार गुप्ता की है.
कार चाईबासा से नोवामुंडी की ओर जा रही थी. कार से बरामद राशि का दस्तावेज वाहन मालिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. इधर चंदनकियारी में बिरखाम के समीप बने चेकनाका पर गुरुवार को एक बाइक सवार के पास 57 हजार तीन सौ रुपये बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement