10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : रोड़े अटका रही थी कांग्रेस, अब अयोध्या में बनेगा आसमान छूता राम मंदिर : अमित शाह

सियासी जंग. मनिका और लोहरदगा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लातेहार के मनिका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने […]

सियासी जंग. मनिका और लोहरदगा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभा
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लातेहार के मनिका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके ये निर्णय किया है. ऐसे में अब अयोध्या में आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा. अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं मंदिर बनेगा.
विधानसभा के लिए भी मांगा पूर्ण बहुमत
लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि समाज में पिछड़े वर्ग की भूमिका अहम है.
यहां भाजपा की सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कमेटी बना कर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास हुआ है. संसदीय चुनाव में आपने 14 में से 12 सीटें दी हैं. हम हाथ जोड़ कर आपके आशीर्वाद के लिए खड़े हैं. अगर आप पूर्ण बहुमत वाली सरकार फिर बनाते हैं, तो झारखंड को सर्वाधिक विकसित राज्य बना देंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड से नक्सलवाद का खात्मा हुआ है और इसकी पूरा श्रेय रघुवर दास सरकार को जाता है. उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार आपने लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीट पर हमें जीत दिलायी. ठीक उस तरह एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बना दें, तो जो भी बचे विकास के काम हैं, वे पूरे करा देंगे.
– जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने धारा 370 व 35 ए का भी जिक्र किया, कांग्रेस पर वोट की राजनीति का आरोप लगाया
– कहा : भाजपा की सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कमेटी बना कर प्रक्रिया शुरू की जायेगी
भगत को शाह से आशीर्वाद मिला, अब जनता से आशीर्वाद की उम्मीद
सैकड़ों शहीद हुए, लेकिन कांग्रेस ने अलग राज्य नहीं बनाया
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन के लिए सैकड़ों लोगों ने कुर्बानी दी, शहीद हुए, लेकिन कांग्रेस ने अलग राज्य नहीं बनाया. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी, तो अलग राज्य मिला. कांग्रेस से पूछा कि आखिर क्यों नहीं बनाया अलग राज्य? वहीं, हेमंत सोरेन को कहा कि वे किनके साथ होकर सत्ता के लिए बैठे हैं, जिन्होंने यहां के युवकों पर गोलियां चलवायीं. हमारी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया.
लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए कश्मीर से धारा 370 हटायी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आम जनता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाने का काम किया है. कांग्रेस वोट की राजनीति के कारण यह नहीं कर रही थी.
उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की जान हमें अपनी जान से प्यारी है. हमारी सीमा में कोई भी अतिक्रमण का प्रयास करेगा, तो हम माकूल जवाब देंगे. उरी-पुलवामा में पूरे देश ने देखा है. श्री शाह ने लोहरदगा में लोहरदगा, बिशुनपुर व गुमला के प्रत्याशियों को सामने लाकर उन्हें प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प लोगों को दिलाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel